अगर आपने यस बैंक में एफडी करा रखी है और समय से पहले उसे तुड़ाने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है. दरअसल बैंक ने 5 करोड़ रुपए से कम मूल्य की एफडी में प्रीमैच्योर विड्रॉल पर जुर्माना बढ़ा दिया है. यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई जुर्माना दर 3 नवंबर, 2023 से लागू कर दी गई हैं.
नई पेनाल्टी के तहत अब 181 दिनों से कम की एफडी के लिए 0.75% जुर्माना वसूला जाएगा, जो पहले 0.50% था और 182 दिनों या उससे अधिक पर 0.75% की जगह अब 1% पेनाल्टी लगेगी. हालांकि 16 मई और 22 मई के बाद बुक/नवीनीकृत किए गए वरिष्ठ नागरिक एफडी पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. प्री मैच्योर एफडी निकासी पर आंशिक और पूर्ण निकासी पर ब्याज लगाया जाएगा.
यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार जुर्माना सभी प्रकार के ग्राहकों पर लागू होगा. इसके अलावा ब्याज दर स्लैब के अनुसार बांटे गए हैं, जिसमें 3 महीने = 91 दिन; 6 महीने = 181 दिन; 9 महीने =272 दिन. इसमें बुकिंग के समय वास्तविक दिनों की संख्या की गणना की जाएगी.
बैंक अब नियमित ग्राहकों को एडजस्टमेंट के बाद 3.25% से 7.75% तक ब्याज दरें प्रदान करता है. वहीं वरिष्ठ नागरिक FD पर ब्याज दर 3.75% से 8.25% के बीच अलग-अलग होती हैं.18 महीने से 24 महीने से कम की अवधि पर 8.25% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही हैं.