इस महीने के आखिर यानी 30 सितंबर, 2023 तक विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा होने वाली है. पिछली कुछ तिमाहियों में सरकार ने कई योजनाओं जैसे- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) की ब्याज दरों को बढ़ाया था. हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) की ब्याज दर अप्रैल 2020 से अपरिवर्तित है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केंद्र सरकार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए पीपीएफ सहित डाकघर योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाएगी, इस पर जानकारों की अपनी राय है.
एक्सर्ट का कहना है कि डाकघर योजनाओं में बढ़ोतरी होगी या नहीं यह जानने के लिए यह समझने की जरूरत है कि ब्याज दरों की गणना कैसे की जाती है. पीपीएफ, एससीएसएस और एसएसवाई योजनाओं की ब्याज दरें सेकेंडरी मार्केट में 10-वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों की बाजार की परफॉर्मेस पर आधारित होती हैं. केंद्र सरकार पिछले तीन महीनों की सरकारी सिक्योरिटीज के रिटर्न के आधार पर हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. श्यामला गोपीनाथ समिति, 2011 की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जाता है कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बाजार से जुड़ी हों.
2016 में वित्त मंत्रालय की ओर से दिए गए फॉर्मूले के अनुसार, पीपीएफ में बेंचमार्क यील्ड पर 25 बेसिस प्वाइंट का अंतर होता है. Investing.com के आंकड़ों के मुताबिक, जून से अगस्त 2023 तक बेंचमार्क 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड औसतन 7.14% रही है. फॉर्मूले के अनुसार, पीपीएफ की ब्याज दर संबंधित मैच्योरिटी की औसत 10-वर्षीय जी-सेक यील्ड से 25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा होगी, इसलिए इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए पीपीएफ दर आदर्श रूप से 7.39% होनी चाहिए. हालांकि पिछली कई तिमाहियों में उच्च दर का सुझाव देने वाले फॉर्मूले के बावजूद केंद्र सरकार ने पीपीएफ दर नहीं बढ़ाई है.
वहीं अन्य पॉपुलर स्कीम सुकन्या समृद्धि का दायरा 75 बेसिस प्वाइंट का है. ऐसे में फॉर्मूले के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर लगभग 7.89% होनी चाहिए. जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8% है.
इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 100 बेसिस अंकों का दायरा होता है. फॉर्मूले के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दर लगभग 8.14% होनी चाहिए. जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 8.2% है. पीपीएफ, एनएससी, एससीएसएस और अन्य छोटी बचत योजनाएं पिछली तिमाही के लिए सेकेंडरी बाजार में बेंचमार्क दस-वर्षीय जी-सेक यील्ड का पालन करती हैं. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान यह 6.9%-7.3% के बीच थी. चालू जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 7.0%-7.2% के समान स्तर पर बना हुआ है. चूंकि 10-वर्षीय जी-सेक यील्ड की दरों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें काफी हद तक अपरिवर्तित रहने की संभावना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।