दिग्गज कारोबारी और रियालंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लग्जरी उत्पादों को अपने पाले में लाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उनकी योजना मुंबई में एक ऑलीशान शॉपिंग मॉल बनाने की है. अंबानी रिलांयस को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने जा रहे हैं, जहां दुनियाभर के सभी बड़े और महंगे ब्रांड एक छत के नीचे होंगे.
भारत में लग्जरी गुड्स का बाजार अब भी बहुत छोटा है. इसके अगले 5 साल के भीतर दोगुना होकर 5अरब डॉलर होने का अनुमान है… लग्जरी उत्पादों की इसी ग्रोथ को भुनाने के लिए रिलायंस लग्जरी मॉल बना रही है, जिसमें लुई वुइटन (Louis Vuitton) से लेकर गुच्ची जैसे बड़े ब्रांडों को शामिल किया जा सके.
रिलांयस उठा रही कदम
लग्जरी मॉल के जरिए रिलांयस अमीरों के दिल में दस्तक देने की कोशिश कर रही है, जो महंगे कपड़ों और जूतों के शौकीन हैं. भारत के 900 अरब डॉलर के खुदरा बाजार में रिलांयस खुद को लग्जरी गुड्स सेगमेंट में नबंर वन पर स्थापित करना चाहती है. रिटेल मार्केट में उसे अमेजन और वॉलमार्ट जैसे दिग्गजों से कड़ी टक्कर मिल रही है. रिलायंस विदेशी ब्रांड्स से साझेदारी करके लग्जरी सेममेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलना चाहती है.
जियो वर्ल्ड सेंटर एक बड़ा कॉमर्शियल और कल्चरल हब है, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में बनाया जा रहा है. इसकी निर्माण की लागत एक अरब डॉलर से ज्यादा है. इसमें ही यह लग्जरी मॉल है. लग्जरी गुड्स में रिलायंस की एंट्री को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी लीड कर रही हैं.
देश में लगातार बढ़ रहे हैं अमीर
देश में अत्याधिक धनवान लोगों की संख्या 2021 में 11 फीसदी बढ़कर 13,637 हो गई, जो 2020 में 12,287 थी. भारत 145 अरबपतियों के साथ दुनिया में अमेरिका (748) और चीन (554) के बाद तीसरे पायदान पर है. अधिक धनी लोगों की सूची में मुंबई (1,596) पहले पायदान जबकि हैदराबाद और पुणे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.