RBI ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और यह 6.5 फीसद की दर पर बरकरार है. रिजर्व बैंक के द्वारा उठाए गए कदम के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का अच्छा मौका है. बता दें कि निवेशकों को FD के जरिए सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा करके ब्याज के तौर पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास सरप्लस फंड है तो उसे लंबी अवधि की एफडी में निवेश करके मौजूदा ऊंची ब्याज दर का फायदा उठाया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को सबसे उंची ब्याज दर वाली FD में निवेश करना चाहिए, जिससे आगे चलकर अगर रेपो रेट कम भी हो जाए तो आपके निवेश पर उसका असर न पड़े. गौरतलब है कि मौजूदा समय में ज्यादातर बैंक FD पर 7 फीसद से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दरें 8 फीसद से ज्यादा हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक की 555 दिन की FD पर 7.35 फीसद का ब्याज मिल रहा है. बंधन बैंक 500 दिन की FD पर 7.85 फीसद का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 8.35 फीसद है.
स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज
आमतौर पर स्मॉल फाइनेंस सरकारी और प्राइवेट बैंक से ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. अभी कई स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर 9 फीसद का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. उदाहरण के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर 8.60 फीसद का ब्याज मिल रहा है. स्मॉल फाइनेंस बैंक को RBI की तरफ से शेड्यूल कमर्शियल बैंक का दर्जा मिला है. ऐसे में स्मॉल फाइनेंस बैंक पर DICGC एक्ट लागू होता है. DICGC एक्ट, 1961 के मुताबिक बैंको के डूबने पर जमाकर्ता को पांच लाख रुपए तक का जमा डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) जमा वापस मिल जाता है.
Published August 11, 2023, 18:26 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।