चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को टाटा (Tata) ने बड़ी राहत दी है. टाटा की ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी 1mg के किफायती दरों पर मेडिकल टेस्ट मुहैया कराना इसकी वजह है. इसके जरिए आप काफी कम कीमत पर ऑनलाइन टेस्ट बुक करा सकते हैं. आमतौर पर, जिन टेस्ट की कीमत बाजार में 500 से 600 रुपए होती है, 1mg उन्हें 100 रुपए में उपलब्ध करा रही है. इससे आम इंसान की जेब पर बोझ को कम करने में मदद होगी. कंपनी का उद्देश्य ऑनलाइन फॉर्मेसी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की है.
शेयरों में रही गिरावट
1mg की इस किफायती पेशकश के बीच सोमवार को प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. Thyrocare Technologies के शेयर 6 फीसद से ज्यादा गिर गए. वहीं, डॉक्टर लाल पैथ लैब (Dr. Lal PathLabs) के शेयर में 2.4 फीसदी और मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर (Metropolis Healthcare) के शेयर में दोपहर एक बजे तक 4.03 फीसदी की गिरावट आई.
तेजी से उभर रहा ई-फार्मेसी बाजार
पिछले कुछ सालों में, देश में ई-फार्मेसी बाजार तेजी से उभर रहा है. रिसर्च एंड मार्केट्स डॉट कॉम (researchandmarkets.com) के मुताबिक, 2020 में ई-फार्मेसी बाजार का मूल्य 50.71 अरब रुपए था. इसके साल 2026 में बढ़कर 458 अरब रुपए पर पहुंचने का अनुमान है. साल 2021 से 2026 के दौरान इसके करीब 45 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. ई-फार्मेसी बाजार में मेड लाइफ (Medlife) की हिस्सेदारी ज्यादा है. इसके अलावा, PharmEasy, 1mg, Netmeds और HealthKart जैसी बड़ी कंपनियां भी मैदान में हैं.