क्या आप भी पीपीएफ, सुकन्या स्कीम में निवेश करते हैं? या फिर डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगा रहे हैं. तो सावधान हो जाइए. 30 सितंबर के बाद आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है. अकाउंट फ्रीज होने का मतलब है कि आपका जमा पैसा अटक सकता है. और जो ब्याज आपके खाते में आना है. वह भी फंस जाएगा.
वित्त मंत्रालय ने अप्रैल 2023 से छोटी बचत योजनाओं से जुड़े कुछ नियम बदले हैं. अब सभी छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए केवाईसी अनिवार्य हो गई है. केवाईसी का अर्थ नो योर कस्टमर यानि अपने ग्राहक की जानकारी प्राप्त करना होता है.
अभी तक इन छोटी बचत स्कीमों में बिना आधार के भी निवेश किया जा सकता था. अगर आपने 1 अप्रैल 2023 से पहले निवेश किया है. तो आपको केवाईसी पूरी करने के लिए 6 महीने का वक्त दिया गया है. यह लिमिट भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है. 1 अक्टूबर से सरकार के अल्टीमेटम न मानने वालों को पछताना पड़ेगा.
आइये जानते हैं क्या है केवाईसी से जुड़े नियम. और किन स्कीम पर ये लागू होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानि RD. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम.सुकन्या समृद्धि योजना.पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट.महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट्स.पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि PPF.सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम और किसान विकास पत्र शामिल हैं.
इन स्कीम में निवेश करने वालों को बतौर KYC पैन-आधार जमा करना अनिवार्य है. अकाउंट खोलते वक्त अगर आपने ये दोनों डॉक्युमेंट्स नहीं दिए हैं. तो जल्दी करें. आपके पास सिर्फ 30 सितंबर तक का वक्त है. अगर आपके पास आधार नहीं है. तो आप तुरंत आधार के लिए आवेदन करें. और आधार एनरोलमेंट नंबर डाक घर में जमा करें.
आधार के अलावा वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड के लिए भी नियम तय किए हैं. अगर जमा रकम 50,000 रुपए से ज्यादा हो तो पैन कार्ड जमा करना होगा. इसके साथ ही एक महीने में 10000 रुपए से ज्यादा विड्रॉल किया जाता है. तब भी पैन जमा कराना होगा. अगर आप दो महीने के अंदर PAN जमा नहीं करते हैं. तब भी खाता फ्रीज कर दिया जाएगा.
डाकघर की बचत योजनाएं सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए काफी लोकप्रिय हैं. 1 अप्रैल से तय दरों कि अनुसार वरिष्ठ नागरिकों की बचत स्कीम पर सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है. सुकन्या स्कीम में 8 फीसदी और पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है.
आखिर में एक बार फिर बताते चलें. कि अगर आपका खाता 1 अप्रैल के बाद खुला है. तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आपसे पैन और आधार लिया जा चुका है. आपको दोबारा इसे जमा करने की जरूरत नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।