टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन. जिस परिवार के पास भी ये तीनों चीजें होती हैं, उसे संपन्न परिवार मान लिया जाता है. तो खबर ये है कि देश में केवल 16 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनके पास ये तीनों चीजे हैं यानी 84 फीसदी परिवार अभी भी ऐसे हैं, जिनके पास इन तीनों में से कोई एक चीज नहीं है. यह आंकड़ा सामने आया है नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे से, जिसमें साफ तौर पर ये बताया गया है कि मात्र 16 फीसदी परिवारों के पास ही ये तीनों उपकरण हैं. सर्वे बताता है किशहरी इलाकों में 33 फीसदी परिवारों के पास ये तीनों चीजें हैं. वहीं गांवों की बात करें तो केवल 7.5 फीसदी परिवारों के पास ही ये तीनों चीजें एक साथ हैं.
इन राज्यों के लोगों की आर्थिक स्थिति संपन्न
इन आंकड़ों की गहराई में उतरने से पता चलता है कि चंडीगढ़, गोवा , पंजाब और दिल्ली में रहने वाले 60 फीसदी से ज्यादा परिवारों के पास टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन है. इसका मतलब है कि इन राज्यों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड ऐसे राज्य हैं, जहां केवल 6 से 8 फीसदी परिवारों के पास ये तीनों चीजें एक साथ हैं. मतलब इन राज्यों में संपन्न परिवारों की संख्या कम है.
बिहार और मेघालय की स्थिति लगभग एक जैसी है. इन दोनों राज्यों में करीब 3.5 फीसदी परिवार ही ऐसे हैं, जिनके पास एक साथ टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन हैं. उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. ऐसी ही काम की खबरों के लिए देखते रहें मनी 9.
टीवी, फ्रिज और वॉशिंग सभी तीन उपकरण वाले परिवारों का प्रतिशत
चंडीगढ़ 69.2
गोवा 63.9
पंजाब 62.4
दिल्ली 60.7
गुजरात 12.0
मध्य प्रदेश 8.8
छत्तीसगढ़ 7.9
ओडिशा 7.0
झारखंड 6.2
बंगाल 4.8
असम 4.0
बिहार 3.7
मेघालय 3.3
त्रिपुरा 1.2