अब सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही नहीं बल्कि सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी महिला सम्मान (Mahila Samman Account) बचत प्रमाणपत्र का खाता खुलवाया जा सकेगा. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. महिलाएं सभी सरकारी बैंकों में यह खाता खुलवा सकेंगी. हालांकि अभी कुछ प्राइवेट बैंकों को ही यह खाता खोलने की अनुमति मिली है. इनमें आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं.
महिला सम्मान खाता खोलने के लिए बैंकों के पास योजना के संचालन के लिए अलग सॉफ्टवेयर होना चाहिए. साथ ही वित्त मंत्रालय ने बैंकों सभी ब्रांच में ऑनलाइन भी योजना का संचालन करने के लिए कहा है. अभी तक देश के 1.59 लाख डाकघरों के पास भी महिला सम्मान बचत खाता खोलने की सुविधा थी. अप्रैल से शुरू हुई इस स्कीम में मई अंत तक 3,636 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है. इस स्कीम में सालाना 7.5 फीसद का फिक्स ब्याज मिलेगा. स्कीम के तहत, 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवाया जा सकता है. यह स्कीम सिर्फ दो साल के लिए है.
कैसे खुलेगा खाता?
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको फॉर्म-1 भरना होगा. इसमें कम से कम 1000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. फिर चाहे वो एक अकाउंट के जरिए हों या एक से ज्यादा अकाउंट के सहारे. नाबालिग लड़कियों के नाम से उनके अभिभावक यानी माता-पिता खाता खोल सकते हैं. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है. उदाहरण के लिए, अगर आप एक जुलाई 2023 को निवेश करते हैं तो दो साल बाद यानी एक जुलाई 2025 को ब्याज के साथ पैसा वापस मिल जाएगा.
Published - July 1, 2023, 08:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।