ईएसआईसी में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ईएसआईसी की जारी शुरुआती पेरोल आंकड़ों के अनुसार, जून, 2023 में इसमें 20.27 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी ESIC) ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत जून में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े हैं. समीक्षाधीन महीने में ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में 24,298 नए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण हुआ है.
आंकड़ों के अनुसार, जून में जोड़े गए 20.27 लाख कर्मचारियों में से 9.77 लाख 25 साल के आयु वर्ग के हैं. यानी नौकरियों में युवाओं की संख्या बढ़ी है. यह कुल संख्या का 48.22 प्रतिशत है. यानी सी स्कीम में लगभाग अधाए युवा वर्ग वाले हैं. महिला-पुरुष अनुपात की बात की जाए, तो जून में ईएसआईसी के साथ 3.87 लाख नई महिला सदस्य जुड़ी हैं. इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में 71 ‘ट्रांसजेंडर’ कर्मचारी भी ईएसआईसी से जुड़े हैं.
ESIC स्कीम के तहत मिलता है यह लाभ
ESIC स्कीम के जरिए केंद्र सरकार कम सैलरी वाले लोगों को मुफ्त में बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराती है. इस स्कीम के तहत कई केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में सरकार 150 से अधिक हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी भी चलाती है. इसमें कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत बीमारी के दौरान छुट्टी पर कर्मचारियों को 91 दिनों के लिए नकद भुगतान किया जाता है. इस दौरान सैलरी की 70 फीसदी के दर से रकम दी जाती है. वहीं महिलाओं को मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) भी दिया जाता है. इसमें महिलाओं को डिलीवरी के 26 हफ्ते तक पूरी सैलरी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 10,000 रुपये तक का पेंशन का लाभ परिवार को मिलेगा.
Published August 18, 2023, 13:05 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।