Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए करोड़ों लोगों ने जीरो बैलेंस खाता खुलवाया हुआ है. PMJDY के तहत वित्त वर्ष 2023 में देशभर में 3.59 करोड़ लोगों ने नए खाते खुलवाए हैं. आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के पहले चार महीने यानी अप्रैल-जुलाई के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं. इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाने वाले लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
लगातार खुल रहे जनधन खाते फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 2.86 करोड़ जनधन खाते खोले गए है, जबकि वित्त वर्ष 2021 में कुल 3.87 करोड़ नए खाते खोले गए थे. चालू वित्त वर्ष 2023 में जुलाई तक कुल लाभार्थियों की संख्या 49.63 करोड़ हो गई है. अप्रैल-जुलाई के दौरान जमा राशि में 4,000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जनधन खातों में कुल राशि अब तक 2.03 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जबकि मार्च 2023 तक यह आंकड़ा सिर्फ 1.99 लाख करोड़ रुपए का था.
सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा खुले खाते पीएम जनधन खाता सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों में खुले हैं. देशभर के सरकारी बैंकों में मार्च 2021 तक जनधन खातों की संख्या 33.26 करोड़ थी, जो कि मई 2023 में 38.58 करोड़ हो गई. सरकारी बैंकों में कुल पीएमजेडीवाई खातों की संख्या में 16 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. वहीं सरकार समर्थित रीजनल रूरल बैंक (RRBs) में इन खातों की संख्या में 21 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इन बैंकों में पीएमजेडीवाई खातों की संख्या 7.1 करोड़ से बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है. प्राइवेट बैंकों में मार्च 2021 से मई 2023 के बीच जनधन खातों की संख्या में 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई.
क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना? केंद्र सरकार ने देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए 28 अगस्त 2014 को ‘पीएम जनधन योजना’ की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसी भी बैंक में एक जीरो बैलेंस के साथ सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें खाताधारकों को एक फ्री रुपे डेबिट कार्ड और 2 लाख रुपए तक के इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।