कोटक महिंद्रा बैंक ने डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्जेस में की बढ़ोतरी. 22 मई से प्रभावी होंगे नए चार्ज. कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए करना होगा 259 रुपए और GST का भुगतान. एकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर भी बैंक वसूलेगा ज्यादा फीस. मंथली मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर बैंक अधिकतम 600 रुपए का जुर्माना लगाएगा.
Jio ने चारधाम यात्रा मार्ग में शुरू की 5G सेवा
चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को नहीं होगी मोबाइल नेटवर्क की परेशानी. रिलायंस जियो ने चारधाम यात्रा परिसरों में शुरू की अपनी 5जी सेवाएं. बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में शुरू की गई 5जी सेवा. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालु उठा सकेंगे अत्याधुनिक और फास्ट टेलीकॉम सेवा का लाभ.
स्विगी करेगी 10,000 भर्ती
गिग वर्कर्स को मिलेगा अब ज्यादा काम. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने गिग कर्मचारियों की भर्ती के लिए अपना से मिलाया हाथ. जॉब और प्रोफेशनल नेटवर्किंग कंपनी है अपना. स्विगी अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस इंस्टामार्ट के लिए करेगी नई भर्ती. स्विगी 2023 में करेगी 10,000 गिग कर्मियों को हायर. टियर-2 जैसे छोटे शहरों में अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है कंपनी.
उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली
बिजली मंत्रालय ने उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए नियमों में किया संशोधन. नई व्यवस्था में जो बिजलीघर सबसे कम दर पर बिजली उत्पादन करता है, उसे आपूर्ति के लिए मिलता है पहले मौका. इसे एक दिन पहले ही दिया जाएगा अंतिम रूप. मौजूद व्यवस्था में इसे 1.5 घंटे पहले दिया जाता है अंतिम रूप. इससे जो लाभ होगा, वह विद्युत उत्पादन करने वाले बिजलीघरों और उनके उपभोक्ताओं के बीच किया जाएगा साझा.
ऑनलाइन गेम्स पर लगेगा टैक्स
ऑनलाइन गेम खेलने वालों को देना होगा ऊंची दर से टैक्स. वित्त मंत्रालय ऑनलाइन गेमिंग पर अलग-अलग दर से GST लगाने पर कर रहा है विचार. सट्टेबाजी वाले खेलों पर लगेगा 28 फीसदी की दर से GST. कौशल वाले ऑनलाइन गेम्स पर लगाया जा सकता है 18 फीसदी का टैक्स. मई-जून में होने वाली अगली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगाने का फैसला लेगी GST काउंसिल.
आधार सत्यापन में हुई वृद्धि
फरवरी की तुलना में मार्च में बढ़े आधार से होने वाले सत्यापन. मार्च, 2023 में आधार के जरिये किए गए 2 अरब 31 करोड़ से ज्यादा सत्यापन. देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था की प्रगति और आधार के बढ़ते इस्तेमाल का है ये संकेत. बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए पहचान पुष्टि में आधार का E-KYC सत्यापन निभा रहा है अहम भूमिका.
आलू इस साल नहीं होगा महंगा
इस साल आलू का उत्पादन है अधिक. अधिक उत्पादन होने की वजह से आलू का थोक भाव पिछले साल के मुकाबले 4-5 रुपए किलो है कम. पश्चिम बंगाल में आलू का भाव है 14-15 रुपए प्रति किलो. पिछले साल भाव था 19-20 रुपए किलो. उत्तर प्रदेश और पंजाब की मंडियों में भी इस साल आलू का भाव पिछले साल के मुकाबले है कम.
एयर इंडिया करेगी पायलेटों की भर्ती
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने नेटवर्क का करेगी विस्तार. एक हजार से ज्यादा पायलटों की होगी भर्ती. एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हो रहे हैं 500 से अधिक विमान. वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु पायलेट भी किए जाएंगे नियुक्त. एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को दिया है 470 विमानों का ऑर्डर.
लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर. उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटेलिस्मार्ट को दिया 67 लाख प्रीपेट मीटर लगाने का ऑर्डर. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जारी किया LOA. गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर और शामली जिलों में लगाएं जाएंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर.
मारुति लगाएगी एक और संयंत्र
मारुति सुजुकी लगाएगी एक नया संयंत्र. हर साल होगा 10 लाख अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन. घरेलू बाजार के साथ निर्यात की बढ़ती मांग को पूरा करने में मिलेगी कंपनी को मदद. मारुति ने चालू वित्त वर्ष में रखा है 8,000 करोड़ रुपए निवेश करने का लक्ष्य. मारुति सोनीपत के खरखोदा में 11,000 करोड़ रुपए की लागत से लगा रही है नया संयंत्र. ढाई लाख वाहन प्रति वर्ष की शुरुआती क्षमता वाला ये संयंत्र 2025 तक हो जाएगा शुरू.
शुरू होगी नई रीजनल एयरलाइन
एक और एयरलाइन होने वाली है शुरू. फ्लाई 91 को नागर विमानन मंत्रालय से मिली NOC. फ्लाई 91 क्षेत्रीय स्तर पर शुरू करेगी अपनी उड़ान सेवा. फ्लाई 91 का मुख्यालय होगा गोवा में. कंपनी ATR 72-600 विमान वाले बेड़े का करेगी परिचालन. कंपनी जल्द ही हवाई परिचालक का परमिट लेने के लिए करेगी DGCAके पास आवेदन.
भारतीय बैंक हैं मजबूत
बैंकों के कारोबारी मॉडल पर रिजर्व बैंक की है नजर. बैंकों की खराब रणनीतियों से खड़ा हो सकता है एक बड़ा संकट. अमेरिका में बैंक संकट की प्रमुख वजह है खराब कारोबारी मॉडल. RBI गर्वनर शक्तिकांत दास नेभारत की बैंकिंग प्रणाली को बताया मजबूत. भारतीय बैकों ने दबाव और पूंजी बफर के मोर्चे पर दर्ज किया है सुधार.
OYO के पास नकदी का भंडार
ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली OYO का कैश फ्लो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पहली बार रहा सकारात्मक. मार्च तिमाही के अंत तक कंपनी के पास है 90 करोड़ रुपए की अतिरक्ति नकदी. यूरोप समेत सभी प्रमुख बाजारों में बुकिंग बढ़ने से ओयो के कैश फ्लो में हुआ सुधार. IPO लाने की कोशिश में जुटी OYO ने मार्च में सेबी के पास जमा कराए हैं संशोधित दस्तावेज.
विप्रो करेगी शेयर बायबैक
व्रिपो के निवेशकों को होने वाला है फायदा. विप्रो ने की 445 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करने की घोषणा. अभी विप्रो के एक शेयर की कीमत है करीब 375 रुपए. विप्रो 26 करोड़ 96 लाख शेयरों को खरीदेगी वापस. विप्रो को जनवरी-मार्च तिमाही में हुआ है 3074 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।