प्रोविडेंट फंड में ब्याज की राशि जमा होने का इंतजार करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ ने ब्याज की रकम खाते में भेजना शुरू कर दिया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि ईपीएफओ 2022-23 के लिए 8.15 फीसद ब्याज जमा करने की प्रक्रिया में है और 24 करोड़ से ज्यादा पीएफ खातों में ब्याज पहले ही जमा किया जा चुका है.
ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 234वीं बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में हुई थी. बोर्ड ने इस बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफओ की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दी थी और इसको संसद के सामने रखने के लिए सरकार को सिफारिश की थी. सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में पेंशन और भविष्य निधि (PF) समेत कुल निवेश कोष 21.36 लाख करोड़ रुपए था, जो कि एक साल पहले 18.3 लाख करोड़ रुपए था.
2022-23 में 2.12 लाख करोड़ रुपये का भविष्य निधि योगदान प्राप्त हुआ था, जबकि पिछले वर्ष यह 1.69 लाख करोड़ रुपए था. 31 मार्च 2023 तक ईपीएफओ के लिए कुल निवेश पिछले साल के 11 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 13.04 लाख करोड़ रुपए था. बता दें सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने का निर्णय लिया था. इसके तहत ईपीएफओ सदस्यों के खाते में जमा पर बढ़ा हुआ ब्याज दिया जा रहा है.
Published - November 2, 2023, 01:05 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।