Small Savings Scheme: सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.7 फीसद कर दिया है. आरडी पर पहले ब्याज दर 6.5 फीसद थी. नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. हालांकि अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि सरकार हर तिमाही के अंत में छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में संशोधित करती है और अगली तिमाही के लिए ब्याज दरें निर्धारित करती है.
सावधि जमा के ब्याज में कोई बदलाव नहीं
सरकार की ओर से निवेशकों को मौजूदा समय में छोटी बचत योजनाओं पर 4 से लेकर 8 फीसद तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. निवेशकों को पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसद का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. अप्रैल 2020 के बाद से PPF के ऊपर मिलने वाले ब्याज में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए एक साल की सावधि जमा पर 6.9 फीसद, दो साल की सावधि जमा पर 7 फीसद, 3 साल की सावधि जमा पर 7 फीसद और 5 साल की सावधि जमा पर 7.5 फीसद ब्याज दिया जा रहा है.
अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दरें स्थिर रखी गई हैं. निवेशकों को सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि स्कीम में क्रमश: 8.2 फीसद, 7.4 फीसद, 7.7 फीसद, 7.5 फीसद और 8 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं सेविंग्स डिपॉजिट पर 4 फीसद का ब्याज मिल रहा है.