निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई एफडी की ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए हैं. आईसीआईसीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 17 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं. सीनियर सिटीजन को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है. बैंक 15 महीने से 2 साल की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
बैंक ने दी जानकारी
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एफडी शुरू करने के लिए नागरिक मिनिमम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. एफडी की ब्याज दरों में बदलाव के बाद अब सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 7.75 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा जबकि आम नागरिकों को अधिकतम 7.2 फीसद का ब्याज मिलेगा. यानी आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को एफडी पर पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि अलग-अलग अवधि के हिसाब से एफडी रेट्स में बदलाव किये गये हैं.
सामान्य नागरिकों को कितना मिलेगा ब्याज?
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 3 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 4.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 4.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 4.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 185 दिन से 270 दिन की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 5.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 6 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 6.70 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 15 महीने से 2 साल की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 7.20 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।