देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि की एफडी पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें 9 फरवरी, 2024 यानी आज से लागू कर दी गई हैं.
सामान्य नागरिकों को कितना मिलेगा ब्याज?
एचडीएफसी बैंक वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% ब्याज दर दे रहा है. वहीं 30 से 45 दिन के बीच की अवधि पर 3.50% ब्याज दे रहा है. जबकि 46 दिन से छह महीने से कम के बीच की अवधि वाले एफडी पर 4.50% ब्याज मिलेगा. छह महीने से एक दिन और नौ महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.75% ब्याज देगा. वहीं नौ महीने से एक दिन और एक साल से कम की मैच्योरिटी वाली जमा पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. वर्तमान में 15 महीने से 18 महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.10% ब्याज दर मिल रही है. बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की अवधि पर एफडी ब्याज दर में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है, जो 7% से बढ़कर 7.25% हो गई है. एचडीएफसी बैंक अब 21 महीने और दो साल और ग्यारह महीने से कम की अवधि के लिए परिपक्व होने वाली जमा पर 7% ब्याज दर देगा.
वरिष्ठ नागरिकों को कितना होगा फायदा?
बैंक7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है. वहीं 18 महीने से 21 महीने से कम की अवधि पर 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.
थोक जमा ब्याज दरों में भी बदलाव
एचडीएफसी बैंक ने अपनी थोक जमा ब्याज दर को फिर से संशोधित की है, इस बार बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम अवधि पर एफडी ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 7.05 से 7.25% कर दी है.
Published - February 9, 2024, 03:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।