HDFC Bank FD rates: देश के बड़े प्राइवेट HDFC बैंक ने FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है. यह बदलाव नॉन कॉलेबल FD पर किया जा रहा है. ब्याज दरें रिवाइज होने के बाद एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एक से दो साल की पीरियड वाली एफडी पर 7.45% और दो साल से दस साल की पीरियड वाली एफडी पर 7.2% का अधिकतम रिटर्न मिलेगा.
मैच्योरिटी से पहले न निकाली जा सकने वाली FD को नॉन कॉलेबल FD कहते हैं. नॉन रेजिडेंट भी नॉन कॉलेबल FD में निवेश कर सकती है. NRE जमा के लिए न्यूनतम अवधि 1 साल है.
कितना मिल रहा है ब्याज?
एचडीएफसी बैंक की 2 करोड़ या उससे ज्यादा की नॉन कॉलेबल एफडी पर ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है:
1 साल से < 15 महीने- 7.45%
15 महीने से < 18 महीने 7.45%
18 महीने से < 21 महीने 7.45%
21 महीने से 2 सालs 7.45%
2 सालs 1 दिन से 3 साल 7.2%
3 सालs 1 दिन से 5 साल 7.2%
5 सालs 1 दिन से 10 साल 7.2%
यस बैंक के FD रेट्स
इससे पहले यस बैंक ने भी 21 नवंबर, 2023 से ₹2 करोड़ से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधि की FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया था. बैंक ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी और एक साल से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है. यस बैंक अब सात दिनों से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 3.25% से 7.75% ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 3.75% से 8.25% तक का ब्याज मिल रहा है.
Published - November 28, 2023, 06:00 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।