कर्नाटक सरकार ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत कर्नाटक राज्य में करीब 1.1 करोड़ परिवारों की मुखिया महिलाओं को हर महीने 2000 रुपए की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य सरकार महिलाओं के बैंक खाते में सीधे रकम जमा कराएगी.
कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस ने कुछ चुनावी वादे किए थे. गृह लक्ष्मी योजना उन्हीं वादों में से एक है. इससे पहले राज्य सरकार महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा के अपने वादे को पूरा कर चुकी है. इस योजना का नाम शक्ति है.
गृहलक्ष्मी योजना के तहत परिवार की केवल एक महिला ही आवेदन कर सकती है. इसके लिए महिला का परिवार का मुखिया होना चाहिए. ये मदद केवल उसी परिवार को दी जाएगी जिसकी वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होगी.
गृहलक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक परिवार इस योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. हालांकि जो लोग इनकम टैक्स और जीएसटी भरते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
Published - August 30, 2023, 03:48 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।