Bank Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले एक साल में रेपो रेट (Repo Rate) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. भले ही लोगों पर ईएमआई का बोझ बढ़ा है लेकिन बैंक ग्राहकों को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है. दरअसल, सेविंग अकाउंट से लेकर एफडी पर ज्यादा ब्याज में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. मई 2022 से आरबीआई अपनी रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. इससे बाजार में एफडी की ब्याज दरें (FD Rate Hike) भी बढ़ी हैं.
इन बैंकों की एफडी पर ज्यादा ब्याज हालांकि पिछली दो मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि खुदरा महंगाई की दरों में कमी के कारण रेपो रेट को नहीं बदला गया है. लेकिन एक साल के भीतर हुए रेपो रेट में बड़े इजाफे के बाद कई बैंक एफडी पर नौ फीसद से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. हालांकि यह मोटी ब्याज दरें सभी ग्राहकों के लिए नहीं है. इसका लाभ अभी सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगा. सामान्य नागरिकों को करीब आधा फीसद कम ब्याज मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक एफडी पर 9 फीसद से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
1. Fincare Small Finance Bank: 9 फीसद से ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम शामिल है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 1000 दिनों की वाली एफडी पर 9.11 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
2. Unity Small Finance Bank: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को शानदार ब्याज दे रहा है. यहां 181 से 201 दिनों की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 9.25 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है, जबकि 1001 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 9.50 फीसद की दर से जबरदस्त ब्याज मिल रहा है.
3. Jana Small Finance Bank: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में शामिल है. इसमें 366 से 499 दिन, 501 से 730 दिन और 500 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 9 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है.
4. Suryoday Small Finance Bank: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसद से ज्यादा ब्याज दर पेश कर रहा है. यहां वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 9.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. जबकि 999 दिन की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 9 फीसद कि दर से ब्याज मिल रहा है.
5. ESAF Small Finance Bank: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटीजंस को शानदार ब्याज मिल रहा है. यहां 2 से 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 9 फीसदी का शानदार ब्याज मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।