EPFO Higher Pension: अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन (Higher Pension) पाना चाहते हैं तो आपके पास आज यानी 26 जून, 2023 तक का मौका है. अगर अब तक आपने आवेदन नहीं किया है तो तुरंत आवेदन कर लें. अब तक 12 लाख कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया है. हालांकि अभी तक हायर पेंशन में आवेदन की प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. दरअसल, हायर पेंशन से जुड़े कई उलझे सवाल हैं जिनका ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) अब तक जवाब नहीं पाया है.
EPFO पर हायर पेंशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का दबाव बन रहा है. इसमें सबसे बड़ी दुविधा यह है कि लोग पेंशन का भुगतान और इसका कैलकुलेशन कैसे किया जाएगा. और यही वजह है कि ज्यादातर लोग अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं.
बढ़ सकती है आवेदन की तारीख हायर पेंशन से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जिन्हें लोग जानना चाहते हैं. जैसे- EPFO के स्तर पर बनाए गए वेतन रिकॉर्ड और कंपनी स्तर पर रखे गए रिकॉर्ड के बीच अंतर का समाधान कैसे होगा. अगर कोई कंपनी अब बंद हो चुकी है तो या उसका विलय हो गया है तो उसका क्या होगा? एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि लोगों में दुविधा की स्थिति देखते हुए विभाग इसकी समय सीमा फिर से बढ़ा सकता है. हालांकि इससे पहले भी दो बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है.
श्रम मंत्रालय की नजर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हायर पेंशन के आवेदन के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों में जिन सवालों को लेकर उलझन है उसे ईपीएफओ दूर कर सकता है. ये उम्मीद जताई जा रही है कि EPFO कुछ जरूरी सवालों के जवाब दे सकता है, जिसको लेकर स्पष्टता नहीं है, ताकि लोग निश्चिन्त होकर आवेदन कर सकें. श्रम मंत्रालय इस पूरे मामलों पर नजर रखे हुए है. अगर मंत्रालय ईपीएफओ से इस पर जवाब मांगता है तो संगठन को हायर पेंशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाना पड़ सकता है. लेकिन आज अंतिम दिन है आवेदन का और अब तक सरकार की तरफ से इसकी डेडलाइन बढाने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।