EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उच्च पेंशन का विकल्प चुनने के लिये बड़ी राहत दी है. अब आवेदन जमा करने की समय सीमा को बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है. यह दूसरा मौका है जब अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिये आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई गई है. इससे पहले इसे तीन मई से बढ़ाकर 26 जून किया गया था. ऊंची पेंशन के लिए ईपीएफओ में 12 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.
ईपीएफओ ने जारी किया बयान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सोमवार को देर शाम जारी बयान में कहा गया है कि कर्मचारियों को विकल्प और संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने को लेकर समय सीमा को बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है. बता दें कि इसके पहले ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट के चार नवंबर 2022 के पेंशन संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी तीन मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था. विभिन्न पक्षों की मांग के बाद इसकी समय सीमा बढ़ाकर 26 जून कर दी गई थी. अब इस तारीख को 15 दिन बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया है.
शिकायत का विकल्प
संगठन ने कहा है कि पात्र पेंशनभोगी जिन्हें केवाईसी पूरा करने में समस्या आ रही है और ऊंची पेंशन के विकल्प का सत्यापन करने में दिक्कत आ रही है, वह तत्काल समाधान के लिए www.epfigms.gov.in पोर्टल पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. ईपीएफओ की ओर से इस समस्या का तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
पेंशन के लिए कैलकुलेटर
ऊंची पेंशन पाने के लिए किए जाने वाले अतिरिक्त योगदान की गणना करना अब आसान हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संकठन (EPFO) ने अतिरिक्त योगदान की गणना करने के लिए पेंशन कैलकुलेटर पेश किया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बकाया राशि का अनुमान लगाने के लिए एक्सेल यूटिलिटी बेस्ड कैलकुलेटर जारी किया है. इसकी मदद से सदस्य यह जान सकेंगे की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कितना अतिरिक्त भुगतान करना हो.