लोग बचत खाते से अपना पैसा निकालकर अब फिक्स्ड डिपोजिट यानी FD में लगा रहे हैं. इसका मुख्य कारण है बचत और सावधि जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में बहुत अधिक अंतर. बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज पिछले तीन साल से स्थिर बना हुआ है. जबकि फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं. बचत खाता और सावधि जमा के बीच ब्याज का अंतर इस समय तीन साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. बचत खाता और सावधि जमा खाता पर मिलने वाले ब्याज दर के बीच अभी 260 बेसिस प्वॉइंट का अंतर है. वित्त वर्ष 2021-22 में यह अंतर 220 बेसिस प्वॉइंट और वित्त वर्ष 2020-21 में 230 बेसिस प्वॉइंट था.
एफडी पर ब्याज है आकर्षक बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम पर लगातार ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. बहुत से प्रमुख बैंक एफडी पर 6.80 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. वहीं बचत खाते पर महज 2.7 से लेकर 3 फीसद तक का ही इंटरेस्ट रेट मिल रहा है. दोनों के बीच ज्यादा अंतर होने की वजह से ग्राहकों की दिलचस्पी एफडी में बढ़ी है.
बचत खाते में कम जमा हो रहा पैसा ग्राहक तेजी से बचत खातों से धन को सावधि जमा (एफडी) में ट्रांसफर कर रहे हैं क्योंकि दोनों के बीच ब्याज दर का अंतर बढ़ रहा है. एफडी में इस समय जहां उच्चतम ब्याज मिल रहा है, वहीं बचत खाते में मिलने वाली ब्याज दर पिछले तीन वर्षों से काफी हद तक अपरिवर्तित बनी हुई है. उदाहरण के लिए, देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बचत जमा पर 2.7-3 फीसदी की पेशकश कर रहा है, जबकि एक से दो साल से कम की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज दे रहा है.
बैंकों में बढ़ा टर्म डिपॉजिट आईसीआईसीआई बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि पहले बचत और जमा दरों के बीच का अंतर काफी कम था. जैसे-जैसे ब्याज दरें बढ़ी हैं ऐसे में ग्राहक स्वाभाविक रूप से अब टर्म डिपॉजिट की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एक साल पहले तक आईसीआईसीआई बैंक की टर्म डिपॉजिट ग्रोथ 25.8% थी, जबकि करेंट व सेविंग्स अकाउंट की ग्रोथ महज 9% थी. ग्राहक शुरू से ही उच्च ब्याज दर वाले स्कीम की तलाश में रहते हैं. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार सेविंग्स और टर्म डिपॉजिट में रेट का अंतर तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर 260 बेसिस प्वाइंट्स का है. साल 2021 में ये अंतर 230 बेसिस प्वाइंट्स का था, वहीं साल 2022 में अंतर 220 बीपीएस का था.
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में साल दर साल ग्रोथ
बैंक |
करेंट एंड सेविंग्स अकाउंट |
टर्म डिपॉजिट |
आईसीआईसीआई बैंक |
9% |
25.8% |
एचडीएफसी बैंक |
10.7% |
26.4% |
यस बैंक |
8.4% |
15.8% |
पंजाब नेशनल बैंक |
2.8% |
23,7% |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक |
27% |
66% |
इंडस्इंड बैंक |
6% |
21% |
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।