NPS New Rule 2024: नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) ने एनपीएस के नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. नियामक ने बताया कि यह बदलाव सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर किया गया है. नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे.
1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम
पेंशन फंड नियामक ने इससे पहले भी कहा था कि साइबर अटैक के बढ़ते मामले को देखते हुए नियामक अपने सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ाने जा रहा है. इसी क्रम में नियामक ने अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन नियम लागू कर रहा है. यानी अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए टू स्टेप से गुजरना पड़ेगा. सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRS) सिस्टम में लॉग इन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा होना अनिवार्य हो जाएगा. पेंशन फंड के रेगुलेटर ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इस सर्कुलर में नए नियम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन नियम जरूरी
पेंशन नियामक ने बताया है कि अब CRA सिस्टम में लॉग इन करने के लिए कड़े प्रोसेस से गुजरना होगा. 1 अप्रैल 2024 से एनपीएस खाताधारकों को यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा. दरअसल, विभाग आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर लॉग इन करने के लिए एक ओटीपी भेजेगा, इसके दर्ज होने के बाद ही सीआरए सिस्टम में लॉग इन किया जा सकेगा.पीएफआरडीए ने कहा है कि आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन से सीआरए में लॉग इन करने से खाते की सुरक्षा बढ़ेगी.
ऐसे करें एनपीएस खाते में लॉग-इन
इसके लिए आपको सबसे पहले एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा. अब यहां ‘Login with PRAIN/IPIN’ पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, यहां अपना एनपीएस आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको एक कैप्चा दिया जाएगा, जिसे भरना होगा. इसके बाद, आपसे आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. इस मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद, इस पर आपको ओटीपी जाएगा, इसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आप अपना एनपीएस खाते में लॉग इन कर सकेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।