बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधियों की एफडी पर ब्याज दरों में 10 से लेकर 125 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. ऐसे में सामान्य ग्राहकों को 4.25% से 7.255 तक का ब्याज मिल सकता है. ये दरें 2 करोड़ रुपए से कम जमा के लिए है. दरों में वृद्धि मुख्य रूप से छोटी अवधि की परिपक्वता अवधि के लिए है. ऐसे में कम समय की अवधि खासतौर पर 1 साल व इससे कम की एफडी कराने वालों को ज्यादा फायदा होगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें 29 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा (खुदरा देयताएं और एनआरआई व्यवसाय) के मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र सिंह नेगी का कहना है कि रिटेल टर्म डिपॉजिट की दरों को बढ़ाने के निर्णय से ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. यह कदम न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगा बल्कि बैंक को जमा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा और नए ग्राहक उच्च दरों का लाभ उठा सकते हैं.
नई ब्याज दरें
7 से 14दिनों की एफडी पर 4.25% तक ब्याज मिलेगा.
15दिनों से 45दिनों की एफडी पर 4.50% तक ब्याज मिलेगा.
46 दिनों से 90दिनों की एफडी पर5.50% तक ब्याज मिलेगा.
91दिनों से 180दिनों की एफडी पर 5.60% तक ब्याज मिलेगा.
181दिनों से 210दिनों की एफडी पर 5.75% तक ब्याज मिलेगा.
211दिनों से 270दिनों की एफडी पर 6.15% तक ब्याज मिलेगा.
271दिनों से 1 साल से कम की एफडी पर 6.25% तक ब्याज मिलेगा.
1 वर्ष की एफडी पर 6.85% तक ब्याज मिलेगा.
1 वर्ष से ऊपर 400दिनों की एफडी पर 6.85% तक ब्याज मिलेगा.
400D से 2Y तक की एफडी पर 6.85% तक ब्याज मिलेगा.
2 से 3 साल तक की एफडी पर 7.25% तक ब्याज मिलेगा.
3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.50% तक ब्याज मिलेगा.
5 वर्ष से 10 वर्ष तक की एफडी पर 6.50% तक ब्याज मिलेगा.
10 साल से ऊपर की एफडी पर (MACAD के लिए) 6.25% तक ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की एफडी पर 4.75% से 7.75% तक ब्याज मिलेगा.
यूनियन बैंक ने भी बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ से रुपए से कम राशि के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 25 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है. ये दरें 27 दिसंबर से लागू कर दी गई हैं. इसके तहत बैंक सात दिनों से लेकर दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से लेकर 7.25% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक 5 करोड़ तक की एफडी पर वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा लागू ब्याज दर से 0.50% ज्यादा मिलेगा.
एसबीआई ने भी दरों में की बढ़ोतरी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इसमें 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. यह ब्याज दर 2 करोड़ से कम की FD के लिए है. ये नियम 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।