57 वर्ष के अनिलभाई पटेल तीन महीने बाद रिटायर हो रहे हैं. उन्हें अपने रोजमर्रा और स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों के लिए हर महीने 20,000 रुपये की जरूरत होती है. पटेल ये भी चाहते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित रहे और महंगाई के मुकाबले अच्छा रिटर्न भी मिलता रहे. पटेल जैसे कई लोग हैं जो वर्षों तक कड़ी मेहनत करने के बाद अब रिटायरमेंट के नजदीक पहुंच गए हैं या रिटायर्ड होकर अब सुकून के साथ नए जीवन का आनंद लेना चाहते हैं.
वे टु वेल्थ के फाउंडर केविन शेठ बताते हैं, “पटेल को 15 लाख रुपये सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में और 15 लाख रुपये प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करने चाहिए. इन दोनों स्कीम में 7.4% रिटर्न मिल रहा है, जिस हिसाब से उन्हें हर महीने 18,500 रुपये की आय मिलनी शुरू हो जाएगी.”
अगर आप चाहते हैं कि आपको बैंक FD के मुकाबले अच्छा रिटर्न मिले, टैक्स भी कम चुकाना पड़े और पैसे भी सुरक्षित रहें तो आपको सरकारी स्कीम्स में निवेश करना चाहिए.
स्पेशल FD
शेठ बताते है कि, “इमरजेंसी के लिए और लिक्विडिटी के लिए आपको थोड़ा पैसा FD में रखना चाहिए.” कुछ बैंक सीनियर सिटीजंस को स्पेशल FD रेट ऑफर कर रहे हैं.
आप की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो बैंक आपको स्टैंडर्ड FD स्कीम्स से 0.5% ज्यादा रेट ऑफर करते हैं, लेकिन स्पेशल FD स्कीम्स में उससे 0.80% ज्यादा ब्याज मिलता है.
अभी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1, 2, 3 और 5 साल के लिए सबसे ज्यादा 7.25% से 7.75% रेट ऑफर कर रहा है. टैक्स सेविंग FD में 5 साल के लिए निवेश किया है तो जमा मूलधन के साथ ब्याज पर टैक्स नहीं लगता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स बचाने का ये अच्छा जरिया बन सकती है क्योंकि सेक्शन 80C के तहत निवेश पर डिडक्शन मिलता है. इस उम्र में आप सेक्शन 80C के तहत दूसरे लाभ (बच्चों की स्कूल फीस, बीमा का प्रीमियम, ULIP, होम लोन, पेंशन प्लान का निवेश) नहीं ले सकते, ऐसे में इस स्कीम से टैक्स में फायदा होगा.
60 से ज्यादा उम्र हो तो सिंगल या जीवनसाथी के साथ जॉइंट अकाउंट खुलवा कर उसमें निवेश कर सकते हैं. इसमें सालाना 15 लाख रुपये और कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. 5 साल की अवधि वाली ये स्कीम आप 3 साल के लिए बढ़वा सकते हैं. एक साल बाद चाहें तो पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन पेनाल्टी लगती है.
सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)
15-वर्षीय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये व अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. आप वेल्थ बढ़ाने के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि इस स्कीम में 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) ब्याज मिलता है, इस हिसाब से आपका पैसा करीब 10.14 साल में डबल हो सकता है. इसमें निवेश की गई राशि और ब्याज दोनों ही टैक्स-फ्री हैं.
म्यूचुअल फंड
सीनियर सिटीजंस को लॉन्ग-टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. “ऐसा करने से उन्हें महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा और पूंजी बढ़ाने का मौका भी मिलेगा. उन्हें बैलेंस्ड फंड में निवेश करना चाहिए और सिस्टेमेटिक विद्ड्रॉल प्लान (STP) पसंद करना चाहिए, जिससे आपको हर महीने आमदनी भी मिलती रहेगी.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।