कोविड लॉकडाउन के दौर में सबसे बुरा वक्त असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों ने देखा. सरकार की तरफ से मेड, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और मजूदर के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) शुरू की गई. इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन मिलेगी. अगर पेंशन मिलने से पहले ही लाभार्थी की मृत्यु होती है तो पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा उसके जीवनसाथी को दिया जाएगा.
कैसे खुलता है खाता?
EPFO की वेबसाइट के मुताबिक, PM-SYM योजना में अनआर्गनाइज्ड क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं. उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आमदनी 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए. नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का पता लगाना होगा. डॉक्यूमेंट्स के साथ CSC में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा LIC की ब्रांच, राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC), EPFO या लेबर ऑफिस में भी जाकर आवेदन किया जा सकता है. किसी दूसरी पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा.
कितना करना होगा कॉन्ट्रिब्यूशन?
PM-SYM योजना में उम्र के हिसाब से कॉन्ट्रिब्यूशन होता है. जिस सदस्य की उम्र जितनी कम होगी, उसका कॉन्ट्रिब्यूशन भी उतना ही कम होगा. अगर कोई 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा. इसी तरह 29 साल की उम्र वाले को 100 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे. यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी. जितना प्रीमियम जमा किया जाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी सदस्य के नाम से जमा कराएगी.
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
– आधार कार्ड
– IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट/जन-धन अकाउंट
– वैलिड मोबाइल नंबर
PM-SYM: कौन बन सकता है स्कीम का हिस्सा?
– व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो.
– उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो.
– मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो.
– किसी दूसरी पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा.