नए वित्त वर्ष में खाद्य तेल हो सकता है महंगा और टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बढ़ा सकती हैं टैरिफ. मारुति सुजुकी ने दो नई एसयूवी से उठाया है पर्दा. हम आपको खर्च से जुड़ी ऐसी ही खबरों के बारे में यहां जानकारी देंगे.
Maruti Suzuki ने 2 नई एसयूवी से पर्दा उठाया
मारुति सुजुकी ने दो नई एसयूवी – Jimny और Fronx से पर्दा उठाया है. ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इसको पेश किया है. जिम्नी के 5 डोर वर्जन में K-series 1.5 लीटर इंजन लगा है. ये एसयूवी 7 रंगों में मिलेगी. वहीं प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स में 1 लीटर Kseries Turbo Boosterjet Direct Injection इंजन लगा है. दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Yes Bank बैंक ने पेश की नए टेन्योर वाली FD
Yes Bank बैंक ने नए टेन्योर वाली FD पेश की है. एफडी की अवधि 25 और 35 महीने होगी. सामान्य ग्राहकों को 25 महीने वाली FD पर 7.5 फीसद ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 35 महीने वाली FD पर सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसद ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 12 जनवरी से लागू हो चुकी है.
IDBI Bank ने कर्ज किया महंगा
IDBI Bank ने सभी अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर 0.2 फीसदी बढ़ा दी है. 1 साल वाली MCLR बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई है. अब इसी दर के आधार पर ऑटो, होम और पर्सनल लोन मिलेगा. 1 साल वाली MCLR से कंज्यूमर लोन की दर तय होगी. 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं नई दरें.
बढ़ सकता है मोबाइल टैरिफ
मोबाइल कॉल्स एक बार फिर महंगे हो सकते हैं. टेलीकॉम कंपनियां 4G सर्विसेज के लिए अपने रेट्स बढ़ा सकती हैं. NP Paribas Securities ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां 5G सब्सक्राइबर्स से कमाई बढ़ाने पर भी ध्यान देगी.इसके लिए कंपनियां 5G सब्सक्राइबर्स से कम कीमत पर ज्यादा डेटा उपलब्ध करा सकती हैं
नए वित्त वर्ष में महंगा हो सकता है खाद्य तेल
नए वित्त वर्ष में खाद्य तेल फिर से महंगा हो सकता है. सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में क्रूड सोयाबीन ऑयल पर दोबारा इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकती है. इससे पहले सरकार ने कीमतों को कंट्रोल करने के लिए खाद्य तेल पर कई शुल्क हटा दिए थे. शुल्क दोबारा लगने से कीमतें बढ़ जाएंगी. इस समय सोयाबीन तेल के एक लीटर के पैक की कीमत 160 रुपए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023