भारत के प्रमुख फाइनेंशियल प्रोवाइडर में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने हाल ही में लोकप्रिय अभिनेत्री (पॉपुलर एक्ट्रेस) तमन्ना भाटिया के साथ एक नया कैंपेन शुरू किया है. इस नए अभियान का मकसद गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन और पर्सनल लोन को बढ़ावा देना है ताकि इनके जरिए कस्टमर अपने सपनों को पूरा कर सकें. आईआईएफएल फाइनेंस का मकसद ग्राहकों को एक सरल और पारदर्शी अनुभव प्रदान करके उनके सपनों को हकीकत में तब्दील करना है.
तमन्ना भाटिया वाला नया कैंपेन ब्रांड के फायदों को समझाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कम ब्याज दरें, न्यूनतम कागजी कार्रवाई, आसान अप्रूवल, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं, और अधिकतम लोन वैल्यू शामिल हैं. ये विशेषताएं ग्राहकों को एक सरल और पारदर्शी लोन प्राप्त करने का अनुभव प्रदान करती हैं. ये सुविधाएं आईआईएफएल फाइनेंस को मार्केट के मौजूदा कम्पटीशन से अलग करती है.
आईआईएफएल फाइनेंस का मानना है कि लोन लेना केवल एक लेनदेन नहीं है बल्कि एक भावनात्मक और व्यक्तिगत निर्णय भी है. कोई भी ग्राहक अपने किसी सपने को पूरा करने के लिए लोन लेता है. चाहे फिर यह विदेश जाकर पढ़ने के लिए हो या अपने लिए घर खरीदने के लिए. ये लोन ग्राहकों को अपने सपनों और वित्तीय लक्ष्यों (फाइनेंशियल गोल) को पूरा करने का अवसर प्रदान करते हैं. लेकिन कॉम्पलेक्स इंटरेस्ट रेट (जटिल ब्याज दरें), छिपे हुए शुल्क, कम मूल्य वाले लोन, और लोन मिलने में लगने वाला ज्यादा समय जैसी दिक्कतों की वजह से लोन लेने वालों के सपने टूट सकते हैं. आईआईएफएल फाइनेंस का लक्ष्य इन परेशानियों को दूर करके उनके सपनों के पूरा होने में आने वाली रुकावटों को दूर करना है. आईआईएफएल फाइनेंस के जरिए ग्राहक लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं. आकर्षक ब्याज दरें, कम पेपरवर्क और पारदर्शिता के साथ ग्राहक अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आईआईएफएल फाइनेंस पर भरोसा कर सकते हैं.
गोल्ड लोन – गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है जो ग्राहक को उनके सोने के गहने या सिक्कों के बदले दिया जाता है. आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आकर्षक ब्याज दरें देता है और इस लोन के लिए ज्यादा पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती है.
बिजनेस लोन – आईआईएफएल फाइनेंस छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस लोन ऑफर करता है. ग्राहक वर्किंग कैपिटल (पूंजी) की जरूरतों को पूरा करने, नई मशीन या उपकरण खरीदने या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं.
होम लोन – होम लोन एक सिक्योर्ड लोन है जिसका इस्तेमाल नए घर की खरीद या निर्माण के लिए किया जा सकता है. आईआईएफएल फाइनेंस होम लोन के लिए कम पेपर वर्क और क्विक अप्रूवल प्रोसेस ऑफर करता है.
पर्सनल लोन – पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है जो कई कामों के लिए लिया जा सकता है, जैसे कि घर का रिनोवेशन, ट्रेवल, एजुकेशन या मेडिकल इमरजेंसी. आईआईएफएल फाइनेंस कम पेपर वर्क और क्विक अप्रूवल प्रोसेस के साथ पर्सनल लोन ऑफर करता है.
आईआईएफएल फाइनेंस लोन देने के लिए एक सरल, ईमानदार और पारदर्शी दृष्टिकोण प्रदान करके खुद को अपने प्रतिस्पर्धियों (कॉम्पटीटर्स) से अलग करता है. यह ब्रांड “सपनों को सच करने का सीधा रास्ता” या आपके सपनों को साकार करने का सीधा रास्ता है. “सीधी बात” इनकी टैगलाइन है जो ग्राहकों के साथ एक ईमानदार और पारदर्शी संबंध पर जोर देती है.
डिस्क्लेमर:
यह आर्टिकल (लेख) IIFL द्वारा स्पॉन्सर्ड (प्रायोजित) है. Money9 इस कॉन्टेंट और पाठकों के किसी भी फायदे या नुकसान के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. सभी पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023