कोविड-19 (Covid 19) के नए वैरिएंट को लेकर चिंताओं ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है. ऐसे में निवेशकों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. शुक्रवार को, निवेशकों ने उन सेक्टरों से बाहर निकलना सही समझा जो सेक्टर कोरोना (Covid 19) की वजह से लॉकडाउन लगने से प्रभावित हो सकते हैं. निवेशकों ने इन सेक्टरों से निकलकर फार्मा, आईटी और कंज्यूमर गुड्स में एंट्री ली. इसी वजह से शुक्रवार को सेंसेक्स में 1687.94 अंक और निफ्टी में 509.80 अंक की गिरावट के बाद भी फार्मा सेक्टर में 1.70% की तेजी देखने को मिली.
अगर लॉकडाउन लगता है तो होटल, रिसॉर्ट, ट्रैवल सर्विस, एविएशन, एम्यूजमेंट पार्क और मल्टीप्लेक्स से जुड़े स्टॉक्स को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इकोनॉमिक टाइम्स ने एड्रोइट फाइनेंशियल सर्विसेज के पोर्टफोलियो सलाहकार अमित कुमार गुप्ता के हवाले से लिखा, ‘अगर विभिन्न देशों में लॉकडाउन लागू किया जाता है और दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जर्मनी और ऑस्ट्रिया जैसे प्रभावित देशों से यात्रा प्रभावित होती है, तो हॉस्पिटैलिटी स्टॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.’
शुक्रवार को शैले होटल्स, इंडियन होटल्स, लेमन ट्री, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स, ईआईएच और महिंद्रा हॉलिडेज में 7% से 15% की गिरावट आई, जबकि पीवीआर और आईनॉक्स लीजर में क्रमशः 11% और 9% की गिरावट देखने को मिली. इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट में क्रमशः 9% और 7% की गिरावट देखी गई. इनमें से कई शेयरों में पिछले कुछ महीनों में शानदार तेजी देखी गई है. इस सेक्टर को उम्मीद थी कि टीकाकरण के बढ़ने और संक्रमण के कम होने की वजह से रिकवरी कोरोना से पहले के लेवल पर पहुंच जाएगी. लेकिन, वायरस के फिर से उभरने से निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई है.
विश्लेषकों ने निवेशकों से फिलहाल इन शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है. विश्लेषकों का कहना है कि ऐसे अस्थिर और अनिश्चित समय में फार्मास्युटिकल, आईटी, बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों में निवेश करना चाहिए. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा, ‘इन नए डेवलपमेंट पर बाजार ने ओवररिएक्ट किया है और इस ओवर रिएक्शन ने बैंकिंग शेयरों को वैल्यूएशन के हिसाब से अट्रैक्टिव बना दिया है.’
उन्होंने कहा कि कोरोना के डर से फार्मास्युटिकल में खरीदारी की जा रही है जिससे इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. डिजिटाइजेशन में तेजी की वजह से आईटी स्टॉक्स में भी निवेश अच्छा ऑप्शन है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023