EMI On Credit Card: लोन की ईएमआई चुकाने के लिए लोग अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को ईएमआई EMI On Credit Card में बदला जा सकता है.
लेकिन इस तरीके को अपनाते समय 9 अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो वित्तीय बोझ बहुत अधिक हो सकता है.
क्योंकि क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि पर 30% -35% मासिक ब्याज लगाती हैं. इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि समय पर क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करना समझदारी है.
जो लोग आखिरी तारीख तक अपने पूरे क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान नहीं कर सकते हैं, वे क्रेडिट बिल या उसके एक हिस्से को EMI में बदल सकते हैं क्योंकि EMI की ब्याज दर एक बार में पूरे भुगतान की तुलना में बहुत कम है, इससे तत्काल ब्याज का बोझ कम होगा.
ऐसी EMI की अवधि बकाया राशि और कार्ड जारीकर्ता के आधार पर 3 महीने से 60 महीने के बीच कहीं भी हो सकती है. कोई भी व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के आधार पर EMI अवधि चुन सकता है.
यह EMI विकल्प आपको क्रेडिट स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव से बचने के साथ-साथ छोटी किश्तों में बकाया बिल को चुकाने की अनुमति देता है, लेकिन बकाया राशि पर समान ब्याज दर वसूल की जाएगी.
कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर पर EMI की सुविधा प्रदान करते हैं.
यह विकल्प आपको एक क्रेडिट कार्ड की बकाया क्रेडिट बैलेंस राशि को किसी अन्य कार्ड जारीकर्ता द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करने और फिर ट्रांसफर बैलेंस राशि को EMI में बदलने की अनुमति देता है.
यह विकल्प कार्ड उपयोगकर्ताओं को कार्ड जारीकर्ताओं द्वारा निर्धारित पहले से बताई हुई सीमा से अधिक के लेनदेन को EMI में बदलने की अनुमति देता है. इस विकल्प का प्रयोग करना उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो केवल बड़े लेनदेन को EMI में बदलना चाहते हैं.
क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में बदलना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर कोई समय पर बकाया भुगतान करने में विफल रहता है, तो राशि पर भारी ब्याज शुल्क लगाया जाएगा. ब्याज दर 30% से अधिक है. अगर किसी की एक भी EMI छूट जाती है तो बोझ बहुत बड़ा होगा.
हर पीएसयू या प्राइवेट बैंक EMI के मामले में प्रोसेसिंग फीस और प्री-क्लोजर फीस की मोटी रकम वसूलता है. EMI राशि, कार्यकाल और बैंक के नियम और शर्त के आधार पर शुल्क 2% और 4% के बीच अलग होता है.
किसी भी बकाया या बैलेंस राशि को EMI में बदलने से पहले इन शुल्कों को जरूरी देखें.
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर इंटरेस्ट फ्री पीरियड होता है, जो 45 दिनों तक भी जा सकता है. इसका लाभ उठाने के लिए बकाया राशि शून्य होनी चाहिए.
इसलिए यदि आप निश्चित राशि को अगले महीने की बिलिंग में रोलओवर करते हैं, तो नई खरीदारी पर कोई इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं है.
कोशिश करें कि अपनी कुल कार्ड सीमा के 70% से अधिक का उपयोग न करें, लेकिन EMI के लिए यह ब्याज मुक्त पीरियड बहुत महत्वपूर्ण नहीं है.
क्रेडिट कार्ड रिकॉर्ड और हिस्ट्री बैंकों द्वारा देश में क्रेडिट ब्यूरो के साथ साझा किए जाते हैं. अनियमित भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है.
यदि आप एक या दो EMI का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है और आपको भविष्य में ऋण से वंचित किया जा सकता है.
ऋण की EMI का भुगतान करते समय, एटीएम से नकदी निकालने के बारे में न सोचें. आपके कार्ड पर नकद निकासी ब्याज मुक्त अवधि के साथ नहीं आती है.
एकमुश्त शुल्क और भारी ब्याज शुल्क हो सकता है, जो पहले दिन से शुरू होकर आपके द्वारा राशि चुकाने तक हो सकता है.
RBI के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2020 तक भारत में क्रेडिट कार्ड पर कुल बकाया लोन लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये था.
देश में दूसरे सबसे बड़े कार्ड जारीकर्ता SBI कार्ड्स एंड पेमेंट्स ने वित्त वर्ष 2021 की पहली दो तिमाही में अपने ग्रॉस NPA को दोगुना कर 4.3% कर दिया है.
क्रेडिट कार्ड व्यवसाय ने 2020-21 के पहले छह महीनों में 3% की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10% की वृद्धि दर्ज की गई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023