अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो आप कई बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और वो भी फ्री में. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक सिस्टम है जो लोगों को आधार नंबर (Aadhar Card) और उनके फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन की मदद से वैरिफिकेशन करके माइक्रो-एटीएम द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. इस पेमेंट सिस्टम की सहायता से लोग अपने आधार नंबर के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. ट्रांजेक्शन को अधिकृत करने के लिए खाताधारक के फ्रिंगरप्रिंट की जरूरत होती है. AEPS के जरिए कैश विद्ड्रॉल, बैंलेस की जानकारी, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट आदि सुविधाएं मिलती हैं.
पूरे देश में आपको आधार (Aadhar Card) इनेबल पेमेंट सिस्टम की सुविधा देता है, लेकिन इस सुविधा का फायदा सिर्फ वही ग्राहक ले सकते हैं, जिनका खाता बैंक अकाउंट से लिंक है. वहीं उनका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में भी होना चाहिए.AePS सर्विस के तहत डाक विभाग IPPB में जन धन खाताधारकों सहित किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटरऑपरेबल डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. आधार-लिंक्ड बैंक खाते वाले कोई भी खाताधारक इस सिस्टम के जरिए लेन-देन आरंभ कर सकता है. उसे अपनी पहचान को फिंगरप्रिंट स्केन और आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के साथ प्रमाणित करना होता है. अगर ग्राहक ब्रांच के 300 मीटर के दायरे में लेन देन करता है तो यह सुविधा फ्री होगी. उससे ज्यादा दूर होने पर डोरस्टेप चार्ज लिया जाता है.
डाकघर फिलहाल AEPS के जरिए लाखों लोगों की मदद कर रहा है. इससे से जुड़ने के बाद डाकिया ही विद्ड्रॉल से लेकर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी देता है. IPPB की सेवाएं 136,000 से अधिक डाकघरों में उपलब्ध हैं और 195,000 से अधिक डाकियों और GDSs (ग्रामीण डाक सेवकों) द्वारा डोरस्टेप सर्विस दी जा रही है.
With linking of the Aadhaar number with bank account, customers can easily avail banking services through Aadhaar Enabled Payment System (AePS). Customers can link Aadhaar number with bank account by visiting the nearest bank branch or ATM. #AePShttps://t.co/pALRMKXEiU
— NPCI (@NPCI_NPCI) June 17, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023