EPF का प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा किया जाता है. ईपीएफओ प्रत्येक ईपीएफ ग्राहक/सदस्य के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आवंटित करता है.
आप अपने UAN का उपयोग करके सभी EPFO सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप अपना UAN भूल गए हैं, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसे रिकवर करने के आसान तरीके यहां हम आपको बताने जा रहे हैं.
अपना यूएएन जानने का सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल करना. इसके लिए ईपीएफओ पोर्टल पर पजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा.
आपको बस 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देना है. कुछ ही सेकंड में आपको ईपीएफओ से एक संदेश प्राप्त होगा, जिसमें सदस्य का नाम, आधार संख्या, यूएएन, खाता बैलेंस की जानकारी होगी.
सुनिश्चित करना होगा कि आपका यूएएन आपके बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन से जुड़ा हो.
आप अपना यूएएन एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो.
आपको बस EPFOHO UAN ENG टाइप करना है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेजना है. कुछ सेकंड में यूएएन सहित अन्य विवरण आपको ईपीएफओ के एक संदेश के माध्यम से मिल जाएगा.
हालांकि याद रखें ‘ENG’ पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर हैं. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी (डिफ़ॉल्ट), हिंदी, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, तमिल, मलयालम, तेलुगु और बंगाली में उपलब्ध है.
अगर आप अपना यूएएन जानना चाहते हैं, तो https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php पर जा सकते हैं.
फिर सर्विस सेक्शन के तहत स्क्रीन के बाईं ओर मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें. अब ‘नो योर यूएएन’ पर क्लिक करें. फिर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दिए गए स्थान को दर्ज करके एक बार फिर कैप्चा दर्ज करके सबमिट करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023