Vaccination Drive: बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 43 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही देशभर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8 करोड़ के पार निकला है. वहीं दूसरी ओर देशभर में टेस्टिंग का आंकड़ा भी 25 करोड़ के पार निकल गया है. पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 43,00,966 वैक्सीन डोज दी गई हैं जिसमें से 39,00,505 को पहला डोज लगाया है और 4,00,461 को दूसरा डोज.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीनेशन की रफ्तार में अब भारत सिर्फ US से पीछे है.
भारत में अब तक कुल 8,31,10,926 को टीका लगाया गया है. आज पहला डोज पाने वालों की संख्या भी 7.22 करोड़ के पार निकल गई है. वहीं अब तक 1.08 करोड़ लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक 12,83,816 सेशंस में ये आंकड़ा हासिल किया गया है. कुल वैक्सीनेशन में से 3,41,06,071 सीनियर सिटीजन को पहला डोज दिया गया है और 8,12,237 को दूसरा डोज. 45 वर्ष से ऊपर के 1,94,82,464 लोगों को पहला डोज मिला है जबकि 3,85,527 को दूसरा डोज लगाया गया है. वैक्सीन पाने वालों में 89,69,061 हेल्थकेयर वर्कर्स ऐसे हैं जिन्हें पहला डोज लगा है. वहीं 97,28,713 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला डोज दिया गया है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India crosses a Landmark Milestone with Highest Single day Vaccine Coverage of more than 43 Lakh (43,00,966) doses administered in the last 24 hours.https://t.co/XfRuQtQpqm pic.twitter.com/jLDPfOtmLw
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 6, 2021
Vaccination Drive: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3.34 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,86,921 पहुंच गया है. राज्य ने केंद्र सरकार से 25 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी मांगी है ताकि कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर को रोका जा सके.
देशभर में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा भी 25 करोड़ के पार निकला है. पिछले 24 घंटों में 12,11,612 सैंपल्स की जांच हुई है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 446 लोगों की मृत्यु हुई है. लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही भारत में एक्टिव मामले यानि उपचाराधीन मामलों की संख्या 6 फीसदी के पार निकल गई है. पिछले कुछ दिनों से भारत में अन्य किसी भी देश से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कल ही भारत में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए थे. महाराष्ट्र में एक दिन में 47,288 नए मरीज मिले हैं.
80 फीसदी मामले 8 राज्यों से ही हैं – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिल नाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात.
देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई. इसमें से 1,17,32,279 लोगों ठीक हो चुके हैं. वहीं 7,88,223 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 6.21 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 446 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही देश भर में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023