• English
  • ಕನ್ನಡ
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
  • తెలుగు
  • मराठी
  • money9
  • बीमा
  • बचत
  • कर्ज
  • इन्वेस्टमेंट
  • एक्सक्लूसिव
  • आईपीओ
  • कमोडिटी
    • गोल्ड
    • कृषि
    • एनर्जी
    • मेटल्स
  • Breaking Briefs
downloadDownload The App
Close
  • Home
  • Videos
  • Podcast
  • Exclusive
  • टैक्स
  • म्यूचुअल फंड
  • बचत
  • कर्ज
  • म्यूचुअल फंड
  • स्टॉक
  • प्रॉपर्टी
  • कमोडिटी
    • गोल्ड
    • कृषि
    • एनर्जी
    • मेटल्स
  • Breaking Briefs
  • बीमा
  • बचत
  • लोन
  • इन्वेस्टमेंट
  • म्यूचुअल फंड
  • प्रॉपर्टी
  • टैक्स
  • Exclusive
  • आईपीओ
  • Home / म्यूचुअल फंड

इस म्यूचुअल फंड में मिला 40% रिटर्न, आपने कमाया?

DESC : स्‍मॉलकैप फंड्स ने पिछले तीन साल में करीब 40 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है.. क्‍या आगे भी इनमें मिल सकता है अच्‍छा रिटर्न? किस तरह के निवेशकों के लिए ये फंड सही हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट.

  • Money9 Hindi
  • Last Updated : May 29, 2023, 14:23 IST
  • Follow
  • Follow

स्‍मॉलकैप फंड्स ने पिछले तीन साल में करीब 40 फीसद का जबर्दस्‍त रिटर्न दिया है. ये देखकर किसी का मन ललचा सकता है. शानदार रिटर्न की वजह से अब युवा भी इन फंड में निवेश के लिए काफी आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन इस बड़े रिटर्न को देखकर आप लालच में आएं, इससे पहले यह समझ लें कि स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड क्‍या होते हैं? इनमें जबर्दस्‍त रिटर्न की क्‍या वजह रही और स्‍मॉलकैप फंड में किस तरह के लोगों को पैसा लगाना चाहिए?

स्‍मॉलकैप फंड अपने निवेश का कम से कम 65% हिस्‍सा स्‍मॉलकैप शेयरों या इनकी इक्विटी से जुड़े साधनों में लगाते हैं. यानी स्‍मॉलकैप फंड्स ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जो नई या छोटे आकार की होती हैं. इनमें शुरू में ही निवेश करने का फायदा यह होता है कि आगे जब ऐसी कंपनियां तरक्‍की करती हैं, तो निवेशकों को ऊंचा रिटर्न मिलने की पूरी गुंजाइश होती है.

स्‍मॉलकैप फंड्स में रिटर्न तो अच्‍छा मिलता है, लेकिन इनमें काफी ऊंचा जोख‍िम होता है. ये काफी उतार-चढ़ाव वाले होते हैं. आमतौर पर छोटी कंपनियों के विस्‍तार में समय लगता है. यही नहीं, स्‍मॉलकैप कंपनियों के शेयर कीमतों पर बाजार में किसी तरह के उतार-चढ़ाव का तत्‍काल असर दिख जाता है, भले ही वह कितना भी कम हो.

कोई भी व्‍यक्ति अपने जोखिम लेने की क्षमता और निवेश के होराइजन के मुताबिक स्‍मॉलकैप फंड्स का चुनाव कर सकता है. आमतौर पर स्‍मॉलकैप फंड्स में ऊंचा जोख‍िम लेने की क्षमता और निवेश के लिए लंबी अवध‍ि का होराइजन होना चाहिए. यानी यह उन निवेशकों के लिए सही है जो लॉन्‍ग टर्म के लिए इनवेस्‍टमेंट करना चाह रहे हैं और ज्‍यादा जोख‍िम ले सकते हैं.

किस तरह से लगता है टैक्‍स?

स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड में टैक्‍स इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स की तरह लगता है. आप अगर अपने इक्विटी फंड की यूनिट को खरीद के एक साल के भीतर रिडीम करते हैं तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्‍स लगता है. आपका इनकम टैक्‍स ब्रैकेट कुछ भी हो, इन फंड्स से होने वाले गेन्‍स पर एकमुश्‍त 15% का टैक्‍स लगता है.

किसी इक्विटी फंड में एक साल से ज्‍यादा यूनिट रखने पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स लगता है. लेकिन इसमें भी 1 लाख रुपए तक का फायदा टैक्‍स मुक्‍त होता है, 1 लाख से ऊपर के फायदे पर आपको 10 फीसद के हिसाब से टैक्‍स देना पड़ता है और इसमें आपको इंडेक्‍सेशन का भी फायदा नहीं मिलता.

कितना मिला है रिटर्न

रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 और 10 साल में स्‍मॉलकैप फंड्स ने S&P BSE 250 स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में तो स्‍मॉलकैप फंड में करीब 40 फीसद का रिटर्न मिला है. लेकिन इस शानदार रिटर्न की एक बड़ी वजह बेस इफेक्‍ट भी है. तीन साल पहले मार्च 2020 में देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गए थे. इससे शेयर बाजार धड़ाम हो गया था. अगर क्‍वांट स्‍मॉलकैप फंड का ही उदाहरण लें, तो उस दौरान इसमें करीब 44 फीसद तक की गिरावट आ गई थी.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट?

एपसिलॉन मनीमार्ट के प्रोडक्‍ट्स हेड नितिन राव कहते हैं कि पिछले एक साल में स्‍मॉलकैप में रिटर्न अच्‍छा नहीं रहा. इस कैटेगिरी में अच्‍छा रिटर्न मिलता है, लेकिन उतार-चढ़ाव भी काफी ज्‍यादा होता है. तो अगर आप ज्‍यादा जोख‍िम ले सकते हैं. तो ही स्‍मॉलकैप फंड में निवेश करें.’

कई बार जब माहौल अनुकूल होता है तो स्‍मॉलकैप फंड दूसरे इक्वि‍टी ओरिएंटेड फंड से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. अक्‍सर यह देखा जाता है कि बढ़त हुई तो आपका पैसा खूब तेजी से बढ़ता है, लेकिन जब ये टूटते हैं तो नुकसान भी खूब होता है. इसी वजह से इनमें जोख‍िम काफी ज्‍यादा होता है.

मंदी के बाजार में छोटी कंपनियां अच्‍छा प्रदर्शन करने में विफल रहती हैं, क्‍योंकि चुनौतीपूर्ण बाजार दशाओं से जूझने के लिए इनके पास पर्याप्‍त वित्‍तीय संसाधन नहीं होते. इसलिए इनमें काफी उतार-चढ़ाव होता है.

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया के डेटा से यह पता चलता है कि स्‍मॉलकैप फंड में निवेश जनवरी 2023 में 2,255.85 करोड़ रुपए, फरवरी में 2,246.30 करोड़ रुपए और मार्च में 2,430.04 करोड़ रुपए का रहा.

इसी तरह आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2023 तक के एक साल में स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड्स का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट 25 फीसद तक बढ़ गया है.

युवा हो रहे आकर्षित

स्‍मॉलकैप फंड्स का युवा निवेशकों में आकर्षण बढ़ रहा है. इसकी वजह यह है कि मिलेनियल्‍स में भी अब वित्‍तीय साधनों के बारे में जागरूकता बढ़ रही है.

अगले 5 से 7 साल में युवा निवेशकों के पास इस तरह के वित्‍तीय साधन होंगे कि वे इन फंड में उतार-चढ़ाव को सहन कर सकें…इससे वे रिटायरमेंट, बच्‍चों की पढ़ाई जैसे लॉन्‍ग टर्म के ऑब्‍जेक्टिव की प्‍लानिंग भी कर पाएंगे.

किन बातों का रखें ध्‍यान

अगर कोई निवेशक स्‍मॉलकैप फंड में निवेश करना चाहता है तो उसे सिर्फ फंड के रिटर्न पर ही ध्‍यान नहीं देना चाहिए, बल्‍कि फंड के रिटर्न की तुलना उसके बेंचमार्क के प्रदर्शन से करना चाहिए और इसके बाद कोई निर्णय लेना चाहिए.वित्‍तीय जानकार यह सलाह भी देते हैं स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड्स में आपको सिस्‍टमेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए ही निवेश करना चाहिए. इनमें निवेश से पहले आपको अपने वित्‍तीय लक्ष्‍य, जोख‍िम सहने की क्षमता और निवेश होराइजन पर जरूर विचार करना चाहिए. अपने पोर्टफोलियो का छोटा हिस्‍सा ही स्‍मॉलकैप में लगाएं ताकि ज्‍यादा नुकसान की गुंजाइश न रहे.

Published - May 27, 2023, 10:27 IST
Money9 चैनल फॉलो करें

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।    

  • funds
  • Mutual Funds
  • Small-Cap Mutual Funds

Related

  • क्या MF एग्जिट की भी होती है कोई रणनीति? कैसे लें म्युचुअल फंड से एग्जिट का फैसला? परफार्मेंस के अलावा किन बात
  • म्यूचुअल फंड्स की खरीदारी और विदेशियों की बिकवाली, हम क्या करें?
  • ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक फंड निवेश के लिए कितना सही?
  • म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट से पहले इन गलतियों को जान लें
  • LIVE: Multi Asset Funds कितने सही? Hello Money9 | Investment
  • 21 साल में 10 लाख का 5.5 करोड़ बना चुका है ICICI प्रूडेंशियल का यह फंड

Latest

  • 1. अभी होगी और सख्‍ती!
  • 2. कैसे काम करेगा कर्ज वाला UPI?
  • 3. RBI की पॉलिसी के भीतर क्या?
  • 4. ऊपरी स्तरों से क्यों फिसला बाजार?
  • 5. बस एक गलत रिटर्न...
  • Trending Stories

  • अभी होगी और सख्‍ती!
  • RBI Policy के भीतर क्या? Loan सस्ता होने पर RBI गवर्नर ने क्या कहा? MoneyCentral
  • प्रॉपर्टी खरीदने वालों को क्यों मिल रहे हैं आयकर के नोटिस
  • ऐसे ले सकते हैं UPI के जरिए लोन
  • RBI की पॉलिसी के भीतर क्या? कर्ज सस्ता होने पर RBI गवर्नर ने क्या कहा?
  • TV9 Sites

  • TV9 Hindi
  • TV9 Telugu
  • TV9 Marathi
  • TV9 Gujarati
  • TV9 Kannada
  • TV9 Bangla
  • News9 Live
  • Trends9
  • Money9 Sites

  • Money9 Hindi
  • Money9 English
  • Money9 Marathi
  • Money9 Telugu
  • Money9 Gujarati
  • Money9 Kannada
  • Money9 Bangla
  • Topics

  • बीमा
  • बचत
  • कर्ज
  • शेयर
  • म्यूचुअल फंड
  • प्रॉपर्टी
  • टैक्स
  • क्रिप्टो
  • एक्सक्लूसिव
  • Follow us

  • FaceBook
  • Twitter
  • Youtube
  • Instagram
  • Linkedin
  • Download App

  • play_store
  • App_store
  • Contact Us
  • About Us
  • Advertise With Us
  • Privacy & Cookies Notice
  • Complaint Redressal
  • Copyright © 2023 Money9. All rights reserved.
  • share
  • Facebook
  • Twitter
  • Whatsapp
  • LinkedIn
  • Telegram
close