10 लाख का निवेश बना 20 लाख, इस फंड ने दिया शानदार रिटर्न
थीमैटिक फंडों को ज्यादा रिस्की कैटेगरी में रखा गया है क्योंकि ये किसी एक थीम पर आधारित कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न जेनरेट करने का लक्ष्य रखते हैं
अगर आप लगातार नई ऊंचाई छू रहे मार्केट से बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको शेयरों की पहचान होना जरूरी है. अगर आप शेयर बाजार के जानकार हैं तो सीधे शेयरों में निवेश का जोखिम उठा सकते हैं. आम निवेशक शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंडों का सहारा ले सकते हैं. इनकी भी कई कैटेगरी हैं, जिनमें रिस्क और रिटर्न के जोखिम भी अलग-अलग हैं. थीमैटिक फंडों को ज्यादा रिस्की कैटेगरी में रखा गया है क्योंकि ये किसी एक थीम पर आधारित कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न जेनरेट करने का लक्ष्य रखते हैं. ऐसा ही एक थीमैटिक कैटेगरी वाला फंड है- बिजनेस साइकिल फंड.
बिजनेस साइकिल फंड में हम तुलना करेंगे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड, एचएसबीसी बिजनेस साइकिल्स फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा बिजनेस साइकिल फंड की. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने अपने बेंचमार्क, निफ्टी 500 टीआरआई के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. इसकी शुरुआत यानी 18 जनवरी 2021 को किया गया 10 लाख रुपये का निवेश 31 मार्च 2024 तक बढ़कर लगभग 20.8 लाख रुपये हो गया जो कि 25.7% का सीएजीआर है. पिछले 3 साल की अवधि में इस फंड ने 26.85 फीसद का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में एचएसबीसी बिजनेस साइकिल्स फंड ने 26.19 फीसद का रिटर्न दिया है.
एक साल के रिटर्न की बात करें तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड ने 52.16 फीसद, एचएसबीसी बिजनेस साइकिल्स फंड ने 47.43 फीसद और बड़ौदा बीएनपी पारिबा बिजनेस साइकिल फंड ने 44.56 फीसद का रिटर्न दिया है.
इन फंडों का लक्ष्य विभिन्न सेक्टर और थीम में उपलब्ध बाजार के अवसरों का लाभ उठाना है. उदाहरण के लिए, मजबूत वैश्विक और घरेलू ग्रोथ (Domestic growth) की अवधि के दौरान, फंड वैश्विक स्तर पर मेटल, माइनिंग और ऑइल जैसे सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है, जबकि घरेलू स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों को चुन सकता है. इसी तरह, स्लो ग्रोथ अवधि के दौरान, घरेलू स्तर पर दूरसंचार, एफएमसीजी और यूटिलिटीज जैसे डिफेन्सिव सेक्टर पर केंद्रित हो सकता है.