Sourav Ganguly के दिल में दो ब्लॉकेज, स्टेंट डालने की प्रक्रिया शुरू
दूसरी एंजियोप्लास्टी में सौरव के दिल के दो ब्लॉकेज में स्टेन्ट लगाया जाएगा. बुधवार को सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दूसरी एंजियोप्लास्टी हो रही है. दूसरी एंजियोप्लास्टी में सौरव के दिल के दो ब्लॉकेज में स्टेन्ट लगाया जाएगा. बुधवार को सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अपोलो अस्पताल में भारत के पूर्व कप्तान के इलाज के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था जिसमें डॉ आफताब खान, डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सरोज मंडल शामिल हैं. डॉ आफताब ने ही गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी की थी.
कुछ दिन पहले ही हुई थी पहली एंजियोप्लास्टी (Sourav Ganguly first angioplasty few days back)
गांगुली को 2 जनवरी को हल्का हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के ही वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में भर्ती कराया गया था. यहीं के डॉक्टर्स ने उनकी पहली एंजियोप्लास्टी की थी. दरअसल, गांगुली को ट्रिपल वेसल डिजीज (Triple Vessels Disease) है. इस बीमारी में दिल तक खून पहुंचाने वाली 3 सबसे प्रमुख आर्टरी ब्लॉक हो जाती हैं. वुड्सलैंड में हुई एंजियोप्लास्टी के समय गांगुली की इन्हीं तीन में से एक आर्टरी में ब्लॉकेज हटाकर स्टेन्ट लगाया गया था. उस समय डॉक्टर्स के बोर्ड ने दूसरी एंजियोप्लास्टी नहीं की थी लेकिन कहा था कि बचे हुए ब्लॉकेज हटाने के लिए यह जरूरी है.
वैशाली डालमिया ने की थी मुलाकात
गांगुली की तबीयत का हाल देखने बुधवार को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी और एमएलए वैशाली डालमिया पहुंची थी. मुलाकात के बाद वैशाली ने कहा, ‘वह रिलैक्स हैं और अच्छे हैं. वह हेल्थी दिख रहे हैं. सब ठीक होने की संभावना है. सौरव ने कहा कि सवेरे कुछ थका-थका लग रहा था. चूंकि कुछ दिन पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. इस कारण उन्हें अस्पताल लाया गया है.’