SIP: सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Butch) जल्दी ही 250 रुपए की सिप (SIP) शुरू करने की तैयारी में है. बुच ने बताया कि फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स (Financial Products) को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए उसे सेशेटाइजेशन करने की कोशिश की जा रही है. यानी वो फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को सस्ता और छोटा बना कर उसे और ज्यादा आसान और आकर्षक बनाने पर काम कर रही हैं. राइजिंग भारत समिट 2024 में माधबी पुरी बुच ने ये जानकारी दी.
माधबी पुरी ने नए वित्तीय उत्पाद पर की चर्चा
माधबी पुरी बुच का कहना है कि अगर वित्तीय उत्पाद छोटे और सस्ते होंगे तो उसे बड़ी जनसंख्या तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने सस्ते वित्तीय उत्पाद की अहमियत को समझाते हुए कहा कि जैसे शैम्पू की बोतल खरीदना हर वर्ग के लोगों के लिए भले ही मुमकिन न हो लेकिन उसी शैम्पू का सेशे यानी पैकेट खरीदना आसान होता है. इसी तरह से छोटे स्तर के लोगों के लिए बड़े निवेश भले ही आसान न हो लेकिन अगर उन्हें छोटे प्रोडक्ट्स ऑफर किए जाएं तो निवेश में उनकी रूचि बढ़ेगी. इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं.
छोटे और सस्ते प्रोडक्ट बड़े काम के
सेबी अध्यक्ष ने कहा कि इस समय म्यूचुअल फंड में 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, लेकिन अगर निवेश की न्यूनतम सीमा को 250 रुपये तक कर दिया जाए तो बड़ी जनसंख्या इससे लाभान्वित हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘हम म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं और उन कारकों को देख रहे हैं जिसकी वजह से 250 रुपये की एसआईपी संभव नहीं हो पा रही है. उम्मीद है कि हम जल्द ही 250 रुपये टॉप अप वाला म्यूचुअल फंड सैशे देखेंगे.’
शिकायत प्रक्रिया होगी और आसान
माधबी पुरी बुच ने कहा कि सेबी निवेशकों के हित में कई नई तरह की कोशिशों में लगा है. निवेशकों के लिए शिकायत करने की प्रक्रिया को आसान करने पर भी काम चल रहा है. उनका कहना है कि हमें छोटे निवेशक के लिए शिकायत की प्रक्रिया आसान करने पर उनका निवेश में भरोसा बढ़ेगा. शिकायत की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सेबी कंप्लेन के रजिस्ट्रेशन के सारे प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. सेबी लगातार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोडक्ट और डिजिटल प्रक्रियाओं पर काम कर रही है.
Published - March 25, 2024, 09:50 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।