म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. जुलाई के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड की योजनाओं में 7,600 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया है. दूसरी ओर मुनाफावसूली की वजह से म्यूचुअल फंड से निकासी भी 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है यानी कुल 30,400 करोड़ रुपए की निकासी हुई है. हालांकि पिछले महीने की तुलना में जुलाई के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 13 फीसद कम निवेश आया था.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 की शुरुआत से एसआईपी में लगातार निवेश बढ़ रहा है और पहली बार एसआईपी में निवेश का आंकड़ा 15,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. खुदरा निवेशकों का रुझान एसआईपी में बढ़ने की वजह से निवेश में इजाफा हुआ है. AMFI के सीईओ एनएस वेंकटेश का कहना है कि म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने की वजह से सभी कैटेगरी की योजनाओं में जबर्दस्त निवेश हुआ है. एसआईपी का प्रदर्शन इस महीने शानदार रहा है. 3.3 मिलियन मंथली एसआईपी रजिस्ट्रेशन की वजह से एसआईपी में रिकॉर्ड निवेश आया है और मौजूदा समय में एक्टिव एसआईपी अकाउंट बढ़कर कुल 68 मिलियन हो गए हैं.
स्मॉल-कैप फंड एक बार फिर निवेशकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा. निवेशकों ने जुलाई में करीब 4,170 करोड़ रुपए का निवेश किया है. हालांकि कुछ फंड हाउसेज ने अपनी स्मॉलकैप योजनाओं में एकमुश्त निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले महीने निफ्टी स्मॉल-कैप 100 में करीब 10 फीसद की तेजी दर्ज की गई थी. लार्जकैप और फ्लैक्सीकैप में लगातार तीसरे महीने बेहतर निवेश देखने को मिला है.
इक्विटी स्कीम में कर रहे मुनाफावसूली
मार्च के बाद से इक्विटी बाजार में आई जोरदार तेजी को भुनाने के लिए निवेशक इक्विटी योजनाओं से पैसा निकाल रहे हैं. निवेशकों के द्वारा पिछले 3 महीने से मुनाफावसूली की जा रही है. मई से मासिक निकासी 27,000 करोड़ रुपए से ऊपर बनी हुई है जो कि पिछले 3 महीने में हुई निकासी से करीब 50 फीसद ज्यादा है.
Published August 10, 2023, 13:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।