सेबी ने सोमवार को फ्रैंकलिन टेंपलटन AMC को अगले दो साल तक कोई भी नई डेट स्कीम लॉन्च करने से रोक दिया है. साथ ही रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन करने के लिए इस पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ये मामला 2020 में 6 डेट स्कीमों को बंद करने से जुड़ा हुआ है.
512 करोड़ रुपये मय ब्याज जमा कराने का आदेश
सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन से ये भी कहा है कि वह इन छह डेट स्कीमों के तहत मैनेजमेंट और एडवाइजरी फीस के तौर इकट्ठी की गई करीब 512 करोड़ रुपये की रकम को ब्याज समेत रिफंड करे. सेबी ने 100 पन्नों के आदेश में फ्रैंकलिन टेंपलटन पर ये कड़ी कार्रवाई की है.
विवेक-रूपा कुदवा पर लगा बैन
एक अन्य ऑर्डर में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फ्रेंकलिन टेंपलटन के एशिया पैसिफिक (APAC) के पूर्व हेड विवेक कुदवा और उनकी पत्नी रूपा कुदवा को सिक्योरिटीज मार्केट से एक साल के लिए बैन कर दिया है. इन पर ये कार्रवाई गैर-सार्वजनिक जानकारियां हाथ होने के चलते फ्रैंकलिन टेंपलटन MF स्कीमों से यूनिट्स रिडीम करने की वजह से की गई है.
संवेदनशील जानकारियों का उठाया फायदा
रेगुलेटर ने इन पति-पत्नी पर कुल 7 करोड़ रुपये की पेनाल्टी भी लगाई है. इसके अलावा, सेबी के आदेश में इनसे ये भी कहा गया है कि वे संयुक्त रूप से 45 दिन के भीतर फ्रैंकलिन टेंपलटन MF स्कीमों के रिडीम किए गए 22.64 करोड़ रुपये को एक एस्क्रो अकाउंट में ट्रांसफर करें.
सेबी ने पाया था कि कुदवा पति-पत्नी ने मिलकर 30.70 करोड़ रुपये की यूनिट्स को रिडीम किया. इनके पास ऐसी जानकारियां थीं जो कि आम लोगों के पास नहीं थीं और इन्हीं जानकारियों का फायदा उठाते हुए इन्होंने यूनिट्स को रिडीम किया.
अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू
इसके अलावा, सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन AMC के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है. इसमें कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और डायरेक्टर शामिल हैं.
Published - June 7, 2021, 09:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।