एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने थीमैटिक फंड के तहत एक नया फंड ऑफर यानी एनएफओ लॉन्च किया है, जिसे एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड नाम दिया गया है. यह एक ओपन-एंडेड फंड है, जिसका लक्ष्य पोर्टफोलियो से यूनिट धारकों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल हासिल करना है. पोर्टफोलियो में निवेश ऑटोमोटिव और उससे जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में किया जाएगा. यह एनएफओ 31 मई को बंद होगा.
एसबीआई म्यूचुअल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शमशेर सिंह का कहना है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाज़ार है. ऐसे में भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र एक आकर्षक अवसर दे रहा है. घरेलू मांग बढ़ने और निर्यात को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेग्मेंट और लॉजिस्टिक्स एवं यात्री परिवहन में इसका विकास हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड पेश किया गया है. यह उन निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर है जो पूरे ऑटोमोटिव इकोसिस्टम के विकास से लाभ उठाना चाहते हैं.
क्या होगी निवेश रणनीति?
इसमें फंड मैनेजर एक एक्टिव मैनेजमेंट स्टायल अपनाएगा और रिटर्न को ऑप्टिमाइज करने के लिए स्टॉक चुनने में बॉटम-अप नजरिया रखेगा. यह योजना विभिन्न बाजार पूंजीकरण वाले शेयरों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करेगी. यह योजना मुख्य रूप से ऑटोमोटिव और इससे संबंधित कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगी.
एनएफओ से जुड़ी जरूरी बातें
यह एनएफओ 17 मई से सदस्यता के लिए खुल गया है, जो 31 मई को बंद होगा. आवंटन की तारीख से पांच व्यावसायिक दिनों के भीतर योजनाएं बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी. इसमें एसआईपी और एसडब्ल्यूपी जैसे व्यवस्थित प्रक्रिया से निवेश की सुविधा मिलेगी. यह रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान ऑफर करता है.