Rule of 72: इस फार्मूले से पता करें, आपका पैसा कितने साल में होगा डबल
Investment Rule of 72- रूल 72 यानि 72 के नियम के बारे में आपने भी सुना होगा. यह निवेश की दुनिया में सबसे सरल और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नियम है.
अपने निवेश को दोगुना देखने की चाहत सबकी होती है. लेकिन, इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनते वक्त हर किसी के जहन में यह सवाल जरूर होता है कि उसका निवेश दोगुना कब होगा? बाजार में भी तमाम स्कीम्स हैं जो दावा करती है कि इतने दिनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा. लेकिन, आंकड़ों की भूलभुलैया यह पता लगाने में भ्रमित हो रही है? ऐसा कौन सा फार्मूला है जिसे अपना कर अपने फाइनेंशियल सपनों को पूरा किया जा सकता है. आपकी इस दुविधा को क्लास II की अर्थमैटिक दूर कर सकती है. रूल 72 (Rule of 72) के बारे में आपने भी सुना होगा. यह निवेश की दुनिया में सबसे सरल और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नियम है.
आप जिस इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर रहे हैं उस पर मिलने वाले ब्याज से 72 (Rule of 72) को भाग दे दें. इसका जो भी रिजल्ट निकलकर आएगा वो बता देगा कि आपका निवेश कितने समय में दोगुना होगा.
मान लीजिए आपने Fixed Deposit में निवेश किया, जहां 5.5% का ब्याज मिल रहा है. अब कैलकुलेशन देखें- 72/5.5 = 13.01. मतलब अगर आपने अभी 1000 रुपए का निवेश किया है तो यह 13.01 साल बाद 2,000 रुपए हो जाएगा. इस पूरी कैलकुलेशन में यह माना गया है कि ब्याज दर पूरे पीरियड के लिए एक समान रही है.
किसी भी निवेश पर एक ही नियम लागू होता है, चाहे वह गारंटी-रिटर्न योजना हो या फिर बाजार से जुड़ी कोई योजना. अगर आपको किसी म्यूचुअल फंड से 10% का रिटर्न मिलता है. तो आपका पैसा 72/10= 7.2 साल में डबल हो जाएगा. नेशनल सेविंगस सर्टिफिकेट में पैसा लगाने पर आपका पैसा 72/6.8 = 10.5 साल में डबल होगा. यहां फिलहाल, ब्याज 6.8% है.
स्वाभाविक रूप से, कोई अंतिम निर्णय लेने से पहले विभिन्न निवेश विकल्पों के बीच तुलना करने के लिए इस नियम का इस्तेमाल कर सकते हैं. आमतौर पर, छोटी अवधि के MF लगभग 8.5% का रिटर्न देते हैं. परिणामस्वरूप, पैसा दोगुना होने में 72/8.5 = 8.79 साल लगते हैं.