SIP के मोर्चे पर, जनवरी 2021 में 16.44 लाख नए अकाउंट खोले गए हैं जबकि 7.65 लाख खाते मैच्योर हुए. कुल मिलाकर 8.78 लाख नए SIP खाते खोले गए जिससे कुल खातों की संख्या जनवरी 2021 में बढ़कर 3.56 करोड़ रुपये हो गई जो दिसंबर 2020 में 3.47 करोड़ था.
SIP खातों के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि AUM जनवरी 2021 में घटकर 3.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है. दिसंबर 2020 में कुल AUM 5.98 लाख करोड़ था.
AMFI के चीफ एक्जिक्यूटिव एन एस वेंकटेश का कहना है, “जनवरी 2021 में मैच्योरिटी की वजह से स्मार्ट, लक्ष्य आधारित और मुनाफा वसूलने की इच्छा रखने वाले निवेशकों का रिडेंप्शन देखने को मिला. SIP रूट के जरिए इनफ्लो बरकरार रहा जैसा कि नए SIP रजिस्ट्रेशन और हर महीने बढ़ते SIP कंट्रिब्यूशन से देखने को मिला है.”
वहीं वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के CEO हेमंत रुस्तगी के मुताबिक, “पिछले 6 महीनों में SIP की संख्या घटी थी. लेकिन साफ तौर पर मार्केट से निवेशकों में कॉन्फिडेंस लौटा है. मेरे हिसाब से ये आंकड़े आगे भी बढ़ते रहेंगे.”
जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड से 9,253 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई. हालांकि दिसंबर 2020 में 10,147 करोड़ रुपये का रिडेंप्शन रहा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।