Mutual Fund: अगर आप इस समय अपने रुपयों को कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपको सोमवार से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के दो नए ऑप्शन मिलने जा रहे हैं. इनमें रुपयों को निवेश करके आप शानदार कमाई कर सकते हैं. फंड हाउस मिरे एसेट ने भारत में पहली बार दो पैसिव NYSE FANG+ फंड्स लॉन्च किए हैं. ये हैं मिरे एसेट NYSE FANG + ETF (ईटीएफ) और मिरे एसेट NYSE FANG + ETF Fund of Fund (फंड ऑफ फंड). दोनों के न्यू फंड ऑफर यानी NFO 19 अप्रैल को खुलेंगे. ईटीएफ के लिए यह 30 अप्रैल 2021 को बंद होगा. फंड ऑफ फंड के लिए यह 3 मई 2021 को बंद होगा. मिराए एसेट लार्ज कैप फंड ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है.
मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF का प्रबंधन सिद्धार्थ श्रीवास्तव करेंगे. जबकि मिराए एसेट Mirae Asset NYSE FANG+ ETF फंड ऑफ फंड का प्रबंधन एकता गाला करेंगी. मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF फंड ऑफ फंड निवेशकों को रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान विद ग्रोथ प्लान के ऑप्शन भी देगा.
कम से कम इतने रुपयों का करना होगा निवेश मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह NYSE FANG+ टोटल रिटर्न इंडेक्स की ट्रैकिंग करता है. जबकि, दूसरा प्रोडक्ट मिराए एसेट NYSE FANG+ETF Fund of Fund ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है. यह खासकर मिराए एसेट NYSE FANG+ETF में निवेश करता है. एनएफओ के दौरान दोनों स्कीमों में शुरुआती न्यूनतम निवेश 5000 रुपये होगा. बाद में एक रुपये के मल्टीपल के तौर पर निवेश किया जा सकता है.
फंड्स की खास बातें – NYSE FANG+ Index भारतीय निवेशकों को ग्लोबल इनोवेशन लीडर्स जैसे फेसबुक, एमजॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स, अल्फाबेट (गूगल), टेस्ला, ट्विटर वगैरह में एक्सपोजर देता है. FANG+ कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.7 ट्रिलियन डॉलर की है – NYSE FANG+ Index एक समान वेटेड (equal weighted Index ) इंडेक्स है जो इस तरह डिजाइन किया गया है कि टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर डिस्क्रिएशनरी सेक्टर का प्रतिनिधित्व करे. इसमें बहुत ज्यादा ट्रेड होने वाले ग्रोथ स्टॉक होते हैं – ये सेक्टर और कंपनियां लॉन्ग टर्म मेगा ट्रेंड को दर्शाती हैं. इनमें अर्थव्यवस्थाओं, कारोबार और समाज को बदलने की ताकत होती है – FANG + इंडेक्स में निवेश करने से निवेशकों को भारतीय निवेशकों को रुपये में कमजोरी का फायदा मिलेगा – पिछले पांच साल में NYSE FANG+ index ने NASADQ 100 index and NIFTY 50 index को काफी हद तक पछाड़ा है. रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से इसने काफी अच्छा रिटर्न दिया है
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।