Mutual Fund: पिछले एक साल शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता का दौर रहा है. कोरोना महामारी की आहट से बाजार में पहले तो बड़ी गिरावट आई लेकिन फिर तेज रिकवरी भी दिखी. ऐसे माहौल में बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश अब ज्यादा कमाई नहीं दे रहा. महंगाई के साथ तुलना करें तो ये रिटर्न कुछ नहीं. मार्च में महंगाई 5.5 फीसदी रही है जबकि FD पर बैंक बमुश्किल 5-6 फीसदी रिटर्न दे रहे हैं. लेकिन इस एक साल में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड (ICICI Prudential Commodities Fund) में अगर आपने 10,000 रुपये की हर महीने SIP की होती तो ये रकम अब 2.02 लाख रुपये हो चुकी होती.
इस फंड में अगर आपने एक साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज वो बढ़कर 2.77 लाख रुपये हो चुका होता – लगभग पौने तीन गुना.
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड (ICICI Prudential Commodities Fund) ने पिछले एक साल में 177 फीसदी रिटर्न कमाकर दिए हैं.
वहीं लॉन्च से अब तक इस फंड ने 62.17 फीसदी के रिटर्न दिए हैं.
इस फंड को लॉन्च हुए अभी 2 साल भी नहीं हुए हैं. स्कीम को फंड हाउस ने अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया था. फंड के तहत फिलहाल 214 करोड़ रुपये के ऐसेट हैं और स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.05 फीसदी है.
एक्सपेंस रेश्यो वो खर्च है जो एसेट मैनेजमेंट कंपनी बतौर मैनेजमेंट चार्ज लेती है.
Mutual Fund: ICICI प्रुडेंशियल के इस फंड (ICICI Prudential Commodities Fund) का 98.3 फीसदी निवेश इक्विटी में है. लिहाजा इसमें जोखिम ज्यादा है और उन्हीं निवेशकों को इसमें निवेश करना चाहिए जो पैसों पर रिस्क ले सकते हैं. ये एक थीमैटिक स्कीम है यानी एक खास सेक्टर में निवेश करने की स्ट्रैटेजी पर काम करता है. फंड का 49.95 फीसदी निवेश स्मॉलकैप में है. स्मॉलकैप एक्सपोजर इसमें और जोखिम जोड़ता है.
फंड का 60.95 फीसदी निवेश मेटल सेक्टर में है तो वहीं 13.74 फीसदी एनर्जी में और 7.89 फीसदी केमिकल्स में.
स्कीम के पोर्टफोलियो का 9.16 फीसदी निवेश टाटा स्टील में है. JSPL, हिंडाल्को और वेदांता में भी 6-7 फीसदी का निवेश है.
इस स्कीम में शुरुआत के लिए न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये है लेकिन उसके बाद 100 रुपये की SIP भी की जा सकती है.
Disclaimer: फंड के जोखिम समझकर ही निवेश करें, अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह के बाद ही कोई फैसला लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।