म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से उभरती कंपनी मिराए एसेट (Mirae Asset) ने न्यू ईयर के अवसर पर गुड न्यूज दी है. म्यूचुअल फंड कंपनी ने अपनी प्रमुख स्कीम में सिस्टैमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए न्यूनतम निवेश की सीमा घटाकर 500 रुपए कर दी है. अभी इन स्कीमों में कम से कम 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते थे. कंपनी की ओर से निवेशकों के लिए यह सुविधा एक जनवरी 2024 से उपलब्ध होगी.
मिराए एसेट की ओर से जारी बयान के अनुसार एसआईपी की न्यूनतम राशि से जुड़े नियमों में बदलाव नई एसआईपी के पंजीकरण के लिए किया गया है. कंपनी की प्रमुख स्कीमों में Mirae Asset Arbitrage Fund, Mirae Asset Balanced Advantage Fund, Mirae Asset Banking and Financial Services Fund, Mirae Asset Equity Savings Fund Mirae Asset Flexi Cap Fund, Mirae Asset Focused Fund, Mirae Asset Great Consumer Fund, Mirae Asset Healthcare Fund, Mirae Asset Large Cap Fund, Mirae Asset Midcap Fund शामिल हैं. देश में अभी करीब तीन करोड़ लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. आबादी के हिसाब से यह आंकड़ा काफी कम है जबकि रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड निवेश के शानदार विकल्प साबित हो रहे हैं. अगर यह निवेश एसआईपी के जरिए किया जाता है तो रिटर्न और भी बेहतर हो सकता है. माना जा रहा था कि एसआईपी में निवेश की न्यूनतम राशि की सीमा 1000 रुपए होने की वजह से कम आय वाले लोग चाह कर भी निवेश नहीं कर पाते हैं. इसलिए एसआईपी में निवेश की राशि को घटाए जाने की मांग हो रही थी. पिछले दिनों मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भी एक कार्यक्रम में बताया था कि म्यूचुअल फंड कंपनियां 250 रुपए प्रतिमाह की एसआईपी शुरू करने की योजना पर काम कर रही हैं. हालांकि कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) इतनी कम राशि की एसआईपी शुरू करने से बच रही हैं. इसी बीच मिराए एसेट ने एसआईपी में निवेश की न्यूनतम सीमा घटाकर अच्छे संकेत दिए हैं.
कैसे होगा फायदा?
अभी तक फैक्टरी आदि में कम सैलरी पर काम करने वाले जो लोग एसआईपी में चाहकर भी निवेश नहीं कर पा रहे थे अब वह रोजाना एक कप चाय की कीमत के बराबर बचत करके प्रतिमाह 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं. इसके जरिए अब वह बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर हीरालाल 500 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसद मान लें तो वह 10 साल में 11.61 लाख, 15 साल में 25.22 लाख रुपए जोड़ सकते हैं. अगर हीरालाल इस एसआईपी को 20 साल तक जारी रखते हैं तो वह 50 लाख रुपए की रकम जोड़ सकते हैं. इसके जरिए वह मकान-दुकान खरीदने से जैसे लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं. यह लक्ष्य हासिल कर पाना सिर्फ एसआईपी के जरिए ही संभव है. मिराए एसेट की पहल के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियां भी एसआईपी में निवेश की राशि घटा सकती हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।