शेयर बाजारों में तेजी के दौर के बीच इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में भी लोग जमकर पैसा लगा रहे हैं. गुजरे तीन महीने से लगातार इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेशकों का पैसा आ रहा है.
मई में आए 10,000 करोड़
आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में मई में 10,000 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. ये लगातार तीसरा तीसरा महीना है जबकि इन फंड्स में नेट इनफ्लो देखा गया है.
इस साल अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में ये नेट इनफ्लो 3,437 करोड़ रुपये रहा था. जबकि इससे पहले मार्च में ये आंकड़ा 9,115 करोड़ रुपये था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से इस बात का पता चल रहा है.
जुलाई से फरवरी तक रहा निकासी का दौर
इससे पहले जुलाई 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक 8 महीनों के दौरान इक्विटी स्कीमों (Equity Mutual Funds) से लगातार पैसों की निकासी जारी रही थी.
दूसरी ओर, पिछले महीने निवेशकों ने डेट म्यूचुअल फंड्स से 44,512 करोड़ रुपये की निकासी की, जबकि इससे एक महीने पहले यानी अप्रैल में निवेशकों ने इन फंड्स में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था.
ओवरऑल रही निकासी
कुल मिलाकर देखा जाए तो मई 2021 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds) के सभी सेगमेंट्स में नेट 38,602 करोड़ रुपये की निकासी रही है. इससे पहले अप्रैल में इनमें 92,906 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी (Equity Mutual Funds) और इक्विटी लिंक्ड ओपन एंडेड स्किमों में मई में 10,083 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा है.
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीमों (ELSS) को छोड़कर सभी इक्विटी स्कीमों में मई में इनफ्लो देखा गया है. ELSS में 290 करोड़ रुपये की निकासी रही है.
गोल्ड ETF में भी आया पैसा
दूसरी ओर, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में पिछले महीने 288 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा है. अप्रैल में ये 680 करोड़ रुपये था.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मई के अंत में बढ़कर 33 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर चला गया है. अप्रैल के आखिर में ये 32.38 लाख करोड़ रुपये था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।