बच्चों की पढ़ाई, शादी और रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए सही निवेश प्लान का होना बहुत जरूरी है. लंबे समय के इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश एक बेहतर जरिया हो सकता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश से बढ़ती महंगाई को भी मात देने में मदद मिलती है. इसके अलावा भी कुछ अन्य जरूरी तरीकों को अपनाकर 10 साल में करीब 1 करोड़ का फंड आसानी से बनाया जा सकता है.
महंगाई को ध्यान में रख बनाएं लक्ष्य जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति भविष्य के लिए 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना चाहता है, तो उसे महंगाई को ध्यान में रखते हुए अपना लक्ष्य बनाना चाहिए. उदाहरण के तौर पर अगर महंगाई दर सालाना 6 फीसद बढ़ती है तो भविष्य के लिए व्यक्ति को 1.8 करोड़ रुपए जुटाने होंगे.
एसआईपी के जरिए निवेश बेहतर विकल्प 10 साल में 1.8 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल करने के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर रहेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक आमतौर पर एसआईपी के जरिए निवेश से 10 से 12 फीसद तक का रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में हर महीने इसमें निवेश फायदेमंद रहेगा. आप चाहे तो शुरुआती दौर में हर महीने 47,000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं. बाद में हर साल एसआईपी में 15 फीसद की बढ़ोतरी कर लें. ऐसा करने से आपका लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा.
पोर्टफोलियो को रखें डायवर्सिफाइड जानकारों के अनुसार 1.8 करोड़ रुपए के लक्ष्य को पाने के लिए निवेशक को अपना पैसा अलग-अलग फंड में लगाना चाहिए. निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइ करना चाहिए. उदाहरण के तौर पर वे अपने पोर्टफोलियो में एचडीएफसी निफ्टी इंडेक्स फंड (20%), पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड (15%), एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड (15%), कोटक इक्विटी अपॉरटूनिटीज फंड (15%),, 360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड (15%), निपॉन इंडिया ग्रोथ फंड (10%) और केनरा रोबेको स्मॉलकैप फंड (10%) शामिल कर सकते हैं. हालांकि समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहें. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए आप फंड में बदलाव भी कर सकते हैं.
इंटरनेशनल फंड में निवेश का है एक विकल्प एक्सपर्टों का मानना है कि लंबे समय के लिए बेहतर रिटर्न पाने के लिए इंटरनेशल फंड भी एक अच्छा विकल्प है. इसमें करीब 10 से 15 फीसद तक निवेश सही माना जाता है. अगर आपने इक्विटी म्यूचुअल फंड में हाल ही में निवेश शुरू किया है और ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो इस विकल्प को बाद में अपना सकते हैं. इंटरनेशल फंड में आप देश से बाहर की कंपनियों के फंड में निवेश कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।