Mutual Fund: कोविड-19 महामारी पैर पसार रही है और शेयर बाजार भी इससे चिंता में है. लेकिन पिछला साल इस बात का प्रमाण रहा है कि शेयर बाजार ने जितनी तेज से पटखनी खाई है उतनी ही तेजी से साथ फिर उबरा भी है. शेयर बाजार में नए निवेशकों ने एंट्री का मौका पाया तो वहीं अच्छी क्वालिटी की कंपनी पर पैसा लगाने वालों ने मुनाफा भी कमाया. मुनाफा कमाकर देने वालों में सबसे आगे रहे टेक्नोलॉजी, फार्मा और खपत से जुड़े शेयर – यानी वो बिजनेस जिनके लिए कोरोना आपदा भी अवसर के तौर पर उभरकर आई. दवाओं के प्रडोक्शन बढ़ाने के लिए फार्मा कंपनियां (Pharma Companies) काम कर रही हैं और इनके बिजनेस की आगे भी ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है. अगर आप सीधे शेयर में निवेश करने का रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप म्यूचुअल फंड के जरिए इस सेक्टर पर दांव लगा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड आपको कम जोखिम के साथ और कम पैसे में भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने में मदद करता है. कोरोना की दूसरी लहर में जब बाजार में उथलपुथल है तो फार्मा शेयर मजबूती दिखा रहे हैं. अप्रैल महीने में अब तक सेंसेक्स 2.93 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन वहीं फार्मा इंडेक्स 9.2 फीसदी चढ़ा है.
फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) के अधिकतर फंड्स ने 50 फीसदी से ज्यादा के ही रिटर्न दिए हैं. इसमें अगर डीएसपी हेल्थकेयर फंड (DSP Healthcare Fund) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो देखेंगे कि इसने एक साल में 69.23 फीसदी की कमाई कराई है. यानी अगर एक साल पहले आपने इसमें 1 लाख निवेश किया होता तो ये बढ़कर 1.69 लाख रुपये हो गया होता. वहीं अगर हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती तो आप 1.5 लाख रुपये जमा कर चुके होते. ठीक ऐसे ही ICICI प्रुडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्नोस्टिक्स फंड भी एक साल में 59.79 फीसदी भागा है. मिराए एसेट हेल्थकेयर, SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंज और निपॉन इंडिया फार्मा फंड ने 56-58 फीसदी से बीच रिटर्न दिए हैं.
फार्मा और हेल्थकेयर फंड दवा बनाने वाली कंपनियों या टेस्टिंग और डायग्नोस्टिक सुविधाएं देने वाली कंपनियों में निवेश करती हैं. DSP हेल्थकेयर फंड की ही बात कर लेते हैं. इस फंड का 8.67 फीसदी निवेश सिप्ला में है, 7.68 फीसदी ल्यूपिन में और 6.86 फीसदी सन फार्मा में है. फंड डॉ रेड्डीज लैब में 6.81 फीसदी निवेश करता है और 6.77 फीसदी निवेश इपका लैब में है.
क्योंकि ये इक्विटी फंड होते हैं इनमें जोखिम भी इक्विटी बाजार जैसे ही हैं और बड़े मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें: एक साल में इन फंड्स ने आपका निवेश किया दोगुना
डिस्क्लेमर – किसी भी निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।