Franklin Templeton Schemes: पिछले अप्रैल से फ्रैंक्लिन टेम्पलटन की 6 स्कीमों में निवेशकों का पैसा अटका पड़ा है और अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से इनमें से पैसे वापस मिलने की उम्मीद जागी है. सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंक्लिन टेंपलटन (Franklin India) को यूनिटहोलडर्स को 9,122 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है. जो स्कीम्स कैश पॉजिटिव हुईं है उनमें से निवेशकों को कुछ पैसे वापस मिल सकेंगे. कैश पॉजिटिव यानि वे स्कीमें जिनके निवेश से रिटर्न मिले हैं या उनका जिन पेपर्स में निवेश हैं वे मैच्योर हो गई हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने तो फैसला कर दिया, लेकिन अगर आपका निवेश इन स्कीमों में से कहीं है, तो कितने पैसे वापस मिलेंगे, क्या होगी प्रक्रिया, सभी उलझनों को Moneyfront के मोहित गंग ने आसान भाषा में समझाया. यहां जानें 9 बड़ी हाईलाइट्स:
1. 20 दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी की जाएगी
2.SBI म्यूचुअल फंड डिस्बर्समेंट की इस प्रक्रिया को आगे ले जाएगा
3. अभी पूरी रकम वापस मिलने की संभावना नहीं है, आगे जाकर और रकम बांटी जा सकती है
4. आपके यूनिट्स के अनुपात में रकम वापस मिलेगी
5. 6 में से 5 स्कीमें की कैश पॉजिटिव हैं. फ्रैंक्लिन इंडिया इनकम ऑपर्च्युनिटीज फंड (Franklin India Income Opportunities Fund)कैश पॉजिटिव नहीं है. इस स्कीम के निवेशकों को फिलहाल कुछ नहीं मिलेगा.
6. जो स्कीमें कैश पॉजिटिव हैं उनकी लिस्ट: – फ्रैंक्लिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड : 65% कैश – फ्रैंक्लिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड: 53% कैश – फ्रैंक्लिन इंडिया डायनैमिक एक्रुअल फंड: 41% कैश – फ्रैंक्लिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड: 27% कैश – फ्रैंक्लिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान: 11% कैश
7. कैश पॉजिटिव का मतलब जिस स्कीम में वापस देने लायक कैश है अपनी AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 8. उम्मीद है कि फ्रैंक्लिन जल्द ही ये जानकारी जारी करेगा कि किस स्कीम से कितनी रकम दी जाएगी 9. रकम अपने आप ही 20 दिन में आपके खाते में आएगी, नहीं आती तो फंड हाउस के पास पता कर सकते हें
फ्रैंक्लिन टेंपलटन ने अप्रैल 2020 में 6 डेट म्यूचुअल फंड बंद किए थे. दरअसल अचानक फंड पर रिडेंप्शन यानि निकासी का प्रेशर बना लेकिन कंपनी बॉन्ड मार्केट में नकदी की कमी की वजह से पैसे वापस नहीं कर पा रही थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।