अमीर बनने का सपना हर किसी का होता है लेकिन सिर्फ सपने देखने से सपने सच हो जाते, तो क्या ही बात थी. करोड़पति बनने के सपने को सच करने के लिए जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए जरूरी है इन्वेस्टमेंट, जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा जोड़ पाएंगे. आज हम आपको इन्वेस्टमेंट के एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बता रहे हैं, जिसे कहते हैं 12-15-20 फॉर्मूला. ये नियमित निवेश की आदत डलवाने के साथ आपके सपने को साकार कर सकता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
वेल्थ क्रिएशन कोई रॉकेट साइंस नहीं है. इसके लिए बस आपको निवेश की सही रणनीति अपनानी होगी. इसमें 12-15-20 फॉर्मूला मददगार साबित हो सकता है. निवेश के इस फॉर्मूले में 12, 15 और 20 के मायने समझना जरूरी है. 12 का मतलब है 12 फीसदी रिटर्न, 15 का मतलब 15 साल तक लगातार निवेश और 20 का तात्पर्य हर महीने 20 हजार रुपए जमा करने से है. इस फॉर्मूले के साथ 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करने वाला 40 साल की एज में करोड़पति बन सकता है.
12-15-20 फॉर्मूला समझने के बाद अब सवाल है कि ऐसी कौन-सी स्कीम है, जहां 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसका जवाब है इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. म्यूचुअल फंड मार्केट से लिंक्ड होते हैं इसलिए इनमें रिटर्न फिक्स नहीं है. हालांकि, फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की राय में लॉन्ग टर्म यानी लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न दे सकते हैं. कुछ मामलों में ये रिटर्न इससे ज्यादा भी हो सकता है.
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI की वेबसाइट पर जाकर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम की 1, 3 और 5 साल का परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, ICICI Prudential Bluechip Fund का 5 साल का रिटर्न 18.62 फीसदी, Nippon India Multi Cap Fund का रिटर्न 20.75 फीसदी, Parag Parikh Flexi Cap Fund का रिटर्न 24.09 फीसदी और Quant Small Cap Fund का 5 साल का रिटर्न 36.81 फीसदी है…ये रिटर्न 1 अप्रैल 2024 तक का और डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है.
सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम्स दो तरह के प्लान ऑफर करती हैं जिसे डायरेक्ट और रेगुलर प्लान कहा जाता है. डायरेक्ट प्लान में निवेशक सीधे एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास निवेश करता है. इसमें बीच में कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं होता, जबकि रेगुलर प्लान में निवेशक डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रोकर या बैंकर जैसे इंटरमीडियरी के जरिए निवेश करता है. एसेट मैनजमेंट कंपनियां इन इंटरमीडियरी को डिस्ट्रब्यूशन फीस देती हैं…जो प्लान से चार्ज की जाती है.
निवेश का 12-15-20 का फॉर्मूला कैसे वेल्थ क्रिएशन का गोल पूरा करेगा. ये मनी9 के SIP कैलकुलेटर की मदद से समझते हैं. अगर आप 20 हजार रुपए महीने की SIP इक्विटी म्यूचुअल फंड में करते हैं तो 15 साल में कुल 36 लाख रुपए जमा करेंगे. जिस पर 12 फीसदी सालाना के अनुमान से करीब 65 लाख रुपए का रिटर्न कमाएंगे. इस तरह 15 साल बाद आप 1 करोड़ 91 हजार 520 रुपए के मालिक होंगे.
एक बात और जो आपके दिमाग में आ रही होगी कि निवेश के लिए 20 हजार रुपए आएंगे कैसे? इसके इंतजाम में एक और फाइनेंशियल रूल आपकी मदद करता है. इस नियम के मुताबिक, हर व्यक्ति को अपनी इनकम का कम से कम 20 से 30 फीसदी निवेश करना चाहिए. मान लीजिए आपकी सैलरी 65 हजार रुपए महीना है. इसमें से आपको 30 फीसदी यानी 19,500 रुपए निवेश करना चाहिए. इस तरह से आप अपनी सैलरी से पैसा निकाल सकते हैं.
कई बार लोग सिर्फ इसलिए निवेश टाल देते हैं क्योंकि उनके पास छोटी रकम होती है. ऐसा करने से हमेशा बचें. आप अभी छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं. हर साल कमाई बढ़ने पर निवेश को 10 या 20 फीसदी बढ़ा सकते हैं. जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतनी जल्दी ही वेल्थ क्रिएशन के गोल को हासिल कर सकेंगे.
म्यूचुअल फंड स्कीम का पुराना प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं है. इसलिए जोखिम उठाने की क्षमता और निवेश के टाइम पीरियड के हिसाब से स्कीम चुनें. हर 6 महीने या साल में एक बार स्कीम के परफॉर्मेंस का रिव्यू करें ताकि जरूरी बदलाव किए जा सकें. जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल प्लानर की एडवाइस लें. एक बात हमेशा याद रखें कि सिर्फ कमाना नहीं बल्कि उसे सही जगह निवेश करना आपके करोड़पति बनने के सपने को साकार कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।