Stock Market: शेयर बाजार में मंथली वायदा एक्सपायरी (Monthly Expiry) वाले हफ्ते की शुरुआत सुस्त रही है. सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के सेशन की शुरुआती कमजोरी के बाद रिकवरी की कोशिश में है. 30 शेयरों के इस इंडेक्स में आज के सेशन की शुरुआत 596 अंकों की गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि, फिलहाल सेंसेक्स 375.94 अंकों या 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,968 पर कारोबार कर रहा है. इंडेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली का दबाव है.
बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली सबसे ज्यादा हो रही है.
टेक्निकल एनालिस्ट्स की ओर से इन 6 शेयरों में छोटी अवधि में कमाई का मौका है –
अजीत मिश्रा, रेलिगेयर ब्रोकिंग के दिए सुझाव
बंधन बैंक (Bandhan Bank) | बेचें | स्टॉप लॉस: 325 रुपये | टार्गेट प्राइस: 296 रुपये
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 670 रुपये | टार्गेट प्राइस: 740 रुपये
हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 2330 रुपये | टार्गेट प्राइस: 2630 रुपये
मजहर मोहम्मद, चार्टव्यू इंडिया के दिए सुझाव
शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 500 रुपये | टार्गेट प्राइस: 850 रुपये
जे एंड के बैंक (J&K Bank) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 29 रुपये | टार्गेट प्राइस: 39 रुपये
रेडिंगटन (Redington) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 255 रुपये | टार्गेट प्राइस: 299 रुपये
(डिस्क्लेमर: शेयरों पर दिए गए सुझाव एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेस की ओर से दिए गए हैं. ये सुझाव Money9.com की वेबसाइट या मैनेजमेंट की ओर से नहीं है. Money9.com का सुझाव है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा के बाद ही खरीदारी, बिकवाली या होल्ड करने का फैसले लें.)